हाथियों द्वारा खड़ी फसल को नष्ट किये जाने पर मिले उचित मुआवजा- कांग्रेस

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। सोमवार को कांग्रेसियों ने कांग्रेस कार्यालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, उ. प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री ,समाजवाद के अग्रदूत स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर सृद्धासुमन अर्पित किए ।
उन्हें स्मरण करते हुए वक्ताओं ने कहा कि राजनीतिक क्षितिज पर परचम लहराने वाले स्व. बहुगुणा देश की राजनीति में भी प्रभावी रहते हुए, उत्तराखंड, पर्वतीय क्षेत्र के शुभचिंतक भी रहे हैं, अपने मुख्यमंत्रीत्व काल में उन्होंने उप्र में पर्वतीय संवर्ग की स्थापना की थी।
दूसरी ओर कांग्रेसियों ने एक जनसमस्या पर प्रभागीय वनाधिकारी लैंसडौन ( कोटद्वार गढ़वाल ) को ज्ञापन देकर मांग की है कि कोटद्वार नगर निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड न. 36 लोकमनीपुर. सिगड़ी, वार्ड-39 झंडीचौड पूर्वी, वार्ड न.01,02,03 क्रमशः रतनपुर, रामपुर- कुंभीचौड़, स्नेह- कोटड़ीडाग आदि में हाथियों द्वारा खड़ी फसल को भारी नुकसान पर रोक लगाने के आवश्यक उपाय करने एवं फसल के नष्ट होने पर उचित मुआवजा देने के मांग की।
एक अन्य मुद्दे पर कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी को उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से प्रेषित ज्ञापन में मांग की है कि कलालघाटी -कणवाश्रम मार्ग पर एक अग्निकांड में पूरी तरह जल चुकी गजेंद्र सिंह पुत्र आनंद सिंह की दुकान जो उनकी आजीविका का एक मात्र सहारा था, का प्राक्कलन तैयार कर उचित मुआवजा प्रदान किए जाने की कार्यवाही की जाय।
उक्तवत कार्यक्रम एवं ज्ञापन प्रेषण में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बलबीर सिंह रावत, रंजना रावत (कोटद्वार पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस ) श्रीमती शीला भारती (उपा ) कै. शैलेन्द्र सिंह, बीरेंद्र सिंह रावत, गोपाल सिंह गुसाईं, गोकुल सिंह नेगी (उपा) नरेंद्र नेगी प्रधान, शुभम रावत (विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस ) योगेन्द्र सिंह चौहान, राहुल डोगरा (कलालघाटी अग्निकांड प्रभावित) मनोज रावत, महावीर सिंह नेगी (मण्डल अध्यक्ष ) जावेद हुसैन, अमित राज सिंह, प्रदीप नेगी, कृपाल सिंह नेगी, गबर सिंह रावत, नागेन्द्र , पद्मेमेंद्र सिंह, विपिन, सुरेन्द्र आदि सम्मिलित थे।