कांग्रेस ने शहीद दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धाजंलि

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। रविवार को कांग्रेस कार्यालय कोटद्वार में कांग्रेसियों ने शहीद दिवस पर 03 तीनो महान क्रांतिकारियों चित्र पर माल्यार्पण कर सृद्धासुमन अर्पित किए।
आज ही के दिन 23 मार्च 1931 को महान क्रांतिकारियों
भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ संघर्ष किया और उन्हें 23 मार्च 1931 को लाहौर जेल में फांसी दी गई थी और तीनो महान सपूत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने हंसते – हंसते फांसी के तख्ते पर झूलकर देश पर सर्वस्व न्योछावर कर दिया ।
वक्ताओं ने कहा कि आज है सबको तीनों महान विभूतियां और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का बलिदान देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम में बलबीर सिंह रावत (जिला उपाध्यक्ष) रंजना रावत पूर्व प्रदेश (महामंत्री) मनोज बिष्ट (जिला प्रवक्ता) गोपाल सिंह गुसाईं , कृपाल सिंह नेगी (जिला महामंत्री) प्रदीप नेगी एवं गबर सिंह रावत (जिला सचिव) जावेद, राजा आदि सम्मिलित थे।