सुधा सती मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में हुआ चिपको चेतना यात्रा कार्यक्रम

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। *सुधा सती मेमोरियल ट्रस्ट* के तत्वाधान में कोटद्वार में *चिपको चेतना यात्रा* का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया l 24 मार्च को रैणी गांव चमोली से प्रारंभ यह यात्रा , जिसका समापन, उत्तराखंड के तेरह जिलों से होकर 30 मार्च को देहरादून में होना है , का आज का कार्यक्रम 27 मार्च को कोटद्वार में हुआ l .सर्वप्रथम *सुधा सती मेमोरियल ट्रस्ट* के कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा केआगंतुकों का माल्यार्पण और स्वागत किया गया l ..इसके उपरांत चेतना गीत और जागरण गीतों के बाद वक्ताओं का उद्बोधन हुआ…..कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति पुरुष्कार प्राप्त *ग्रीन मेन ऑफ इंडिया विजय सिंह बघेल*. ने कहा चिपको आंदोलन सारे विश्व को उत्तराखंड की अप्रितम भेंट है l जब विश्व , स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम, मे पर्यावरण की शुरूआती चिंता कुछ बैठकों की शक़्ल में कर रहा तब उत्तराखंड में श्री बद्री विशाल के समीप पर्यावरण की चिंता में सारा जनपद चमोली सड़कों पर था और आधुनिक संसार ने पहली बार किसी समाज को इतनी प्रतिबद्धता के साथ पर्यावरण के लिए पहली बार संघर्ष करते हुए देखा l विश्व के सबसे लंबे अहिंसक आंदोलन से पृथक राज्य प्राप्त करने से पहले इस देवभूमि ने चिपको का शंखनाद करके सारे विश्व को पर्यावरण चेतना की राह दिखाई यह स्मरण करने का अवसर है l इन्होंने कहा कि चिपको आंदोलन की मुख्य शख्सियत गौरा देवी को उनके महान योगदान को देखते हुए भारतरत्न दिया जाना चाहिए.l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चिपको चेतना यात्रा के संयोजक *सुरेश सुयाल* द्वारा *गौरा देवी के जन्म शताब्दी वर्ष* पर विभिन्न स्रोतों से कार्यक्रमों की पहल की आवश्यकता पर जोर दिया गया l उन्होंने चिपको के साथ प्रख्यात समाजसेवी *सुधा सती* का भी स्मरण किया l उन्होंने कहा कि उन्हें उत्तराखंड की मातृ शक्ति की प्रतिनिधि व्यक्तित्व सुधा सती जी के सामाजिक सरोकारों का प्रत्यक्ष सानिध्य प्राप्त रहा l जिसने उन्हें उत्तराखंड के विभिन्न आंदोलनों में मातृ शक्ति की सहभागिता की प्रतिबद्धता की प्रत्यक्ष अनुभूति दी l कर्नल सतीश ध्यानी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि *फूल देई* और *हरेला* के संस्कार के साथ पर्यावरण का बोध उत्तराखंड के निवासियों के खून में है l कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत खाद्य उप निदेशक संग्राम सिंह भंडारी जी रहे l बैठक मे चेतना यात्रा के व्यवस्था प्रमुख हरिद्वार के प्रख्यात उद्योगपति जगदीश लाल पाहवा, हरिद्वार के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सामाजिक प्रमोद शर्मा, ओमप्रकाश जी, महेश जी , BEL यूनियन के पूर्व अध्यक्ष अनिल नवानी, आरएसएस के सह विभाग कार्यवाह चंदन नकोटी , भारत स्वाभिमान के जनपद पौड़ी के प्रमुख दिनेश जुयाल , संग्राम सिंह भंडारी, राज्य आंदोलन कारी नंदा बिष्ट, भुवनेश्वरी मंदिर के अध्यक्ष सोम दत्त नैथानी, सचिव आलोक नैथानी, पूर्व सभासद नंदकिशोर कुकरेती, आरएसएस के नगर प्रचार प्रमुख अरविंद दुधपुड़ी , दीपू जसोला , नरेंद्र चौधरी , क्रिकेट फेडरेशन ऑफ पौड़ी के अध्यक्ष सुनील रावत, कोषाध्यक्ष नरेंद्र रावत , उपाध्यक्ष सतीस रावत, पूर्व प्रधानाचार्य बृजमोहन ममगाई, पूर्व प्रधानाचार्य श्यामलाल ज़खमोला, गिरीशचंद्र भदोला सहित गणमान्य जन और मातृशक्ति उपस्थित थीं l