पंचायत चुनावों को लेकर कांग्रेसियों ने की बैठक

पंचायत चुनावों को लेकर कांग्रेसियों ने की बैठक

एनसीपी न्यूज़। रविवार को एक विद्यालय के सभागार में विकास खण्ड दुगडा एवं वि-ख- द्वारीखाल ब्लाक कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष विनोद  डबराल की अध्य‌क्षता में सम्पन्न हुई, वैठक में आखिल भारतीय कांग्रेत की दिल्ली बैठक में दिए गए निर्देशों का परिपालन सुनिश्चित करने, आगामी पंचायत चुनाबो में पार्टी की प्रतिभागिता एवं पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाने की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई।

जिलाध्यक्ष विनोद डबराल , ब्लाक अधयक्ष द्वारीखाल -संजय तोमर एवं कलार अध्यक्ष विमल विष्ट ने के कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि प्रत्येक बूथ स्तर की के कार्यकर्ता एव पदाधिकाठी को प्रत्येक बूप्प की कार्यकारिणी से जुड़कर पार्टी के प्रत्याभी के साथ खडे रहने की आवश्यकता है, जो कांग्रेस का प्रदाधिकारी पार्टी प्रत्याशी के इतर खडा होगा उसके विरुद्ध शम्त कार्यवाही की जाएगी,

इस आवसर पर संजय तोमर (ब्लाक अध्यक्ष रोखाल विमल विष्ट (टलाए अध्यास दुगडा दिनेश चौधरी (जिला सचिव कोका कोमल सिंह रावत (धारी) वीवान सिंह (कारी खान) हिमांशु रावत एवं सन्तोष (चैन्सैण धीरज सिंह रावत (बारी खाल), प्रभाकर डोबरियाल (मदनपुर प्रमोद रावत, राकेश कुमार, भारत सिंह, जयपाल सिंह (वाडा) सुभाष देवरानी (इंडेक) शैलेन्द्र सिंह (जवाड), ललित मोहन (भेल्ला शुभाष कु. बौधरी, लोकनाय, मेहूरखान सिंह (पलाल) मेहरबान कण्डारी, शंकर नेगी (पीसीसी सदस्य) देबेन्द्र सिंह रावत् (धारी) दिनेश रावत दुगडा आदि उपस्थित थे।

 

 

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!