रसोई गैस व टोल प्लाजा टैक्स में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस ने फूंका केन्द्र सरकार का पुतला

रसोई गैस व टोल प्लाजा टैक्स में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस ने फूंका केन्द्र सरकार का पुतला

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। गुरुवार को कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार द्वारा जनित बेतहाशा मंहगाई के बीच केंद्र सरकार के द्वारा रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 50.00 रु की वृद्धि एवं टोल प्लाजा टैक्स में बिगत दिनों से लगातार वृद्धि के विरोध में वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलबीर सिंह रावत एवं कांग्रेस पूर्व मेयर प्रत्याशी रंजना रावत की अगुआई में मालवीय उद्यान कांग्रेस कार्यालय में एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए तहसील चौक में केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जहां केंद्र सरकार द्वारा तमाम टैक्स थोपकर बेतहाशा मंहगाई ने आमजन और ग़रीबों की कमर तोड़ दी है वहीं बर्तमान में घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि कर गरीब और आमजनों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है, साथ ही टोल प्लाजा टैक्स में गत दिनों से वृद्धि कर आमजन को आर्थिक संकट में डाल दिया है । आज भाजपा की केंद्र सरकार इन्हीं जनमुद्दो मंहगाई, बेरोज़गारी, गरीबी से ध्यान भटकाकर औरंगजेब, वक्फ बोर्ड, मंदिर- मस्जिद जैंसे मुद्दे जनता के बीच परोश रही है।
आज के कार्यक्रम में श्रीमती लक्ष्मी चौहान, बीरेंद्र सिंह रावत एवं गोपाल सिंह गुसाईं (उपाध्यक्ष ) मो. स्वाले (जिलाध्यक्ष अल्प. सं. प्रकोष्ठ) पार्षद श्रीधर प्रसाद बेदवाल, गोकुल सिंह नेगी, देवेंद्र सिंह नेगी, योगेन्द्र सिंह चौहान,श्रीमती शीला भारती, ज्योति रावत (जिला महामंत्री) पूर्व प्रधान – विनोद रावत एवं नरेन्द्र नेगी, मनोज बिष्ट (जिला प्रवक्ता) एडवोकेट प्रवेश रावत, राजेंद्र सिंह गुसाईं (जिलाध्यक्ष सोशल मीडिया ) राजीव जखमोला, प्रदीप नेगी, कृपाल सिंह नेगी, गबर सिंह, शाहनवाज, विजय लक्ष्मी, संगीता, जावेद,पवन नेगी, मनदीप, प्रवीन कुमार आदि सम्मिलित थे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!