रोटरी क्लब के संस्थापक पाॅल हैरिस के जन्मदिन पर हुआ योग शिविर का आयोजन

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे अन्तर्राष्ट्रीय रोटरी के संस्थापक पाॅल हैरिस के जन्मदिन के अवसर पर पतंजलि महिला योग समिति काशीरामपुर के सहयोग से योग शिविर प्रारम्भ किया गया ।
नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी सामुदायिक केंद्र मे आयोजित उक्त शिविर का शुभारंभ रोटरी अध्यक्ष गुरूबचन सिंह ने किया ।इस अवसर पर उन्होने कहा कि योग करना स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है । हमे नित्य रूप से योग करते रहना चाहिए ।
महिला योग समिति की योग प्रशिक्षक श्रीमती शोभा रावत ने कहा कि योग को अपने दैनिक जीवन शैली मे अपनाना चाहिए ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।
इस अवसर पर इलेक्ट्रो नेचुरलपैथी विशेषज्ञ श्रीमती नीता डंगवाल, अनीत चावला , धीरजधर बछवाण , ज्योति स्वरूप उपाध्याय ने भी विचार व्यक्त किए।
शिविर का संचालन संयोजक विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर ने किया । उन्होने बताया कि उक्त शिविर प्रतिदिन प्रातः व सांय दोनो समय लगाया जायेगा ।
इस अवसर पर शोभा रावत ने उपस्थित महिलाओ ,पुरूषो व रोटरी सदस्यो को दैनिक योग आसन , व्यायाम का अभ्यास कराया ।
इस अवसर अध्यक्ष गुरूबचन सिंह, सचिव रोO डी पी सिंह , अनित चावला, ज्योति स्वरूप उपाध्याय, वाई पी गिलरा,संदेश अग्रवाल, विजय माहेश्वरी सीनियर, धीरजधर बछवाण,श्रीमती कान्ति रावत,शोभा रावत, लक्षमी, बबली ,रेखा, कौशल्या,सरला, पिंकी पूजा , प्रियंका ,कान्ति चौधरी, गोपाल बंसल इत्यादि उपस्थित रहे।