पुलिस लाइन पौड़ी में अप्रैल माह की मासिक अपराध गोष्ठी का हुआ आयोजन, 12 पुलिस कर्मी हुए सम्मानित

पुलिस लाइन पौड़ी में अप्रैल माह की मासिक अपराध गोष्ठी का हुआ आयोजन, 12 पुलिस कर्मी हुए सम्मानित

एनसीपी न्यूज़। पौड़ी। शुक्रवार को पुलिस लाइन पौड़ी में माह अप्रैल की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों/कोतवाली/थाना प्रभारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस गोष्ठी से पूर्व सभी राजपत्रित अधिकारियों,थाना प्रभारियों व अन्य शाखा प्रभारियों के वाहनों को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तत्पश्चात पुलिस कार्मिकों से शस्त्र कवायत कर शस्त्रों को खोलने जोड़ने का अभ्यास करवाया गया। अपराध गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा अधीनस्थों को निम्न आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

➡️पुलिस मुख्यालय द्वारा पूर्व में चलायें गये अभियानों में जनपद पुलिस का अच्छा प्रदर्शन रहा है जिसे पुलिस मुख्यालय द्वारा भी सराहा गया जिसके लिए महोदय द्वारा इन अभियानों में अच्छा कार्य करने वाले सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की गई और भविष्य में भी इसी प्रकार से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।

➡️सभी थानों में नियुक्त विवेचक विवेचनाओं का गुण दोषों के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें व थानों में लम्बित विवेचनाओं में भी आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही शीघ्र अभियोगों का सफल निस्तारण करें।

➡️प्रदेश में चल रही प्रमुख चार धाम यात्रा के सकुशल व सफल संचालन हेतु ड्यूटीरत कार्मिकों के यात्रा मार्गों पर पूर्ण मनोयोग से ड्यूटी करने व यात्रा हेतु आये श्रद्धालुओं से मृदु व्यवहार रखने हेतु निर्देशित किया गया। यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कोई चूक ना हो इसलिए जनपद में चार धाम यात्रा के मुख्य मार्गों पर वाहनों की सघनता से चेकिंग करने के साथ ही संदिग्धों पर भी कड़ी दृष्टि रखी जाए। यातायात को सुचारू रूप से चलाने व जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो इसके लिए जनपद स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारी व सेक्टर अधिकारी को समय-समय पर ड्यूटियों का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कार्मिक, होमगार्ड व पीआरडी जवान अपना टर्नआउट उच्च कोटि का रखें व सार्वजनिक स्थलों पर धुम्रपान,गुटका,तम्बाकू आदि का सेवन करने से बचें।

➡️सभी थाना प्रभारी सीसीटीएनएस सहित सभी ऑनलाइन पोर्टलों पर सूचनाओं को फीड करने के अलावा उन्हें अपडेट करना भी सुनिश्चित करें। सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के अलावा सभी शिकायतकर्ताओं से सभी थाना प्रभारी स्वयं बात करें व शिकायतकर्ताओं से शिकायतों के सम्बन्ध में फीडबैक लेना भी सुनिश्चित करें। सीएम हेल्प लाइन पर जनपद में अब तक कुल 483 शिकायतें प्राप्त हुई है जिनमें से कुल 464 शिकायतों का सफल निस्तारण किया जा चुका है शेष शिकायतों के त्वरित निस्तारण करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

➡️ ‘ऑपरेशन मर्यादा’ व ‘ड्रंक एण्ड ड्राइव’ अभियान के तहत जनपद में सभी थानों द्वारा अच्छी कार्यवाही की गई है इस अभियान को और प्रभावी रूप से चलाने के साथ ही यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी समय समय पर किया जाए। साथ ही इस सम्बन्ध में जिन थानों द्वारा कम कार्यवाही की गई है वे भी इसमें वृद्धि कर और अधिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

➡️जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 12 पुलिस कार्मिकों निरीक्षक यातायात संदीप तोमर, थानाध्यक्ष सतपुली जगमोहन रमोला, उपनिरीक्षक प्रवीन रावत, , मुख्य आरक्षी  देवेन्द्र सिंह, आरक्षी रविन्द्र भट्ट,आरक्षी दिनेश नेगी, आरक्षी दिगम्बर सिंह, आरक्षी गम्भीर सिंह, आरक्षी अमरजीत सिंह, होमगार्ड  सुमित, होमगार्ड शम्भू प्रसाद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला,क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार,क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्रीमती निहारिका सेमवाल,क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी  त्रिवेन्द्र सिंह राणा,पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन  तुषार बोरा, अभियोजन अधिकारी श्रीमती वर्षा सहित समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *