अंकिता भंडारी हत्याकांड केस की पैरवी कर रहे अधिवक्ताओं का कोटद्वार में हुआ सम्मान

अंकिता भंडारी हत्याकांड केस की पैरवी कर रहे अधिवक्ताओं का कोटद्वार में हुआ सम्मान

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शुक्रवार को उत्तराखण्ड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा द्वारा संगठन के कार्यालय,पद्‌मपुर सुखरो, निकट कान्वेन्ट स्कूल,कोटद्वार में अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड केस की पैरवी कर रहे रहे अधिवक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

जिसमें केस के विशेष लोक अभियोजक, वरिष्ठ अधिवक्ता अवनीश नेगी, केस के मुख्य पैरोकार पत्रकार-अधिवक्ता, उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष लेगी, बार एसोसिएशन कोटद्वार के पूर्व अध्यक्ष,अजय पन्त, वरिष्ठ पत्रकार-अधिवक्ता राजीव गौड़, युवा अधिवक्ता अमृतांशु बड़थ्वाल, वरिष्ठ अधिवक्ता सरिता रानी, राज्य आंदोलन के दौरान 1994 में हुये रामपुर तिराहा/मुजफ्फरनगर कांड के शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों की कोर्ट में पैरवी कर रहे नैनीताल हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रमन शाह  शामिल थे। सभी सम्मानित अधिवक्ताओं को संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर का चित्र भी भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।

सभी वक्ताओं के द्वारा अंकिता भण्ड‌ारी केस के सम्बन्ध में अपने विचार रखे गये और कहा गया कि मुक़दमे को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी मजबूती से लड़ा जायेगा।

इस दौरान नैनीताल हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता रमन शाह द्वारा नैनीताल हाईकोर्ट में आगामी 4 अगस्त 2025 को मुजफ्फरनगर काण्ड के पांच केसो की सुनवाई के बारे में मीडिया को अवगत कराया गया।कार्यक्रम में मनमोहन सिंह नेगी, पितृशरण जोशी, अशोक कण्डारी, हरीश बहुखण्डी, शैलेन्द्र डबराल, उम्मेद सिंह भण्डारी, संजू कश्यप, गुलाब सिंह रावत, सरिता भण्डारी,  प्रतिभा राणा, मीनाक्षी रावत, रेखा रावत, माया नेगी, पूनम रावत, बबली भण्डारी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी महेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया गया।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *