त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी पौड़ी द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों की ऑनलाइन माध्यम से ली गई गोष्ठी

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आगामी होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें अधीनस्थों को निम्न आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
👉समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को आगामी पंचायती चुनाव के दृष्टिगत अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रों में स्वंय मतदेय स्थलों का भ्रमण कर समय से मतदेय स्थलों की संवेदनशीलता का आंकलन कर पहले से ही तैयारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
👉समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अस्लाहों के सत्यापन करने के साथ साथ शतप्रतिशत अस्लाहों को थाना या तहसीलों में जमा करवाना सुनिश्चित करें साथ ही चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
👉शराब तस्कर, ड्रग माफिया एवं अन्य के द्वारा निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था प्रभावित करने हेतु अभी से अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, अवैध कैश, अवैध शस्त्र का भण्डारण किया जाना सम्भावित है उक्त के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र में ऐसे लोगों को चिन्हित कर प्रभावी चैकिंग करेंगे।
👉 ऐसे सक्रिय अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों को चिन्हित कर ले जो निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते है उनके विरूद्ध गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर समय से जिला बदर की कार्यवाही कर ली जाये।
👉नामांकन प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू हो जाएगी अतः चुनाव आयोग द्वारा जारी किये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए व नामांकन स्थल के 200 मी0 की परिधि के भीतर केवल अनुमति प्राप्त व्यक्तियों को आने दिया जाए।
👉क्योंकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व कांवण मेले का आयोजन लगभग एक ही साथ हो रहा है जिसमें पुलिस बल का प्रबंधन उचित प्रकार से हो, जिसके लिए जनपद में चुनाव सेल प्रभारी व कांवण मेला प्रभारी को आवश्यक रूप से निर्देशित किया गया।