कोटद्वार पुलिस ने 2 पेटी अवैध अंग्रेज़ी शराब के साथ 2 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी द्वारा जनपद में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं जिसके अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कोटद्वार के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में कोटद्वार पुलिस द्वारा दिनांक 05/07/25 को कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति कैलाश को सिंबल चौड़ पैदल मार्ग दुग्गड़ा से 27 अद्धे सोलमेट अंग्रेजी शराब व प्रदीप कुमार को 58 पव्वे 8 pm gold के साथ आम पड़ाव के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में क्रमशः मु0अ0स0-174/25, धारा-60 आबकारी अधिनियम व मु0अ0स0-175/25, धारा-60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
*पंजीकृत अभियोग*
1. मु0अ0स0-174/25, धारा- 60 आबकारी अधिनियम बनाम कैलाश ।
2. मु0अ0स0-175/25, धारा- 60 आबकारी अधिनियम बनाम प्रदीप कुमार।
*नाम पता अभियुक्तगण*
1. कैलाश पुत्र वीर सिंह, निवासी- बी ई एल रोड कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल।
2. प्रदीप कुमार पुत्र दामोदर प्रसाद, निवासी- कोटरी डांग स्नेह कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल
*बरामद माल*
1. 27 अद्धे सोलमेट व्हिस्की।
2. 58 पव्वे (8 pm gold) अंग्रेजी शराब।
(कुल 02 पेटी 04 बोतल)
*पुलिस टीम*
1. मुख्य आरक्षी वीरेंद्र रावत।
2. मुख्य आरक्षी करण कुमार।
3. मुख्य आरक्षी हर्षवर्धन
4. आरक्षी दिनेश दिलवाल।