स्नेह, कोटड़ीडांग एवं भाबर में सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर कांग्रेस ने सिंचाई विभाग को सौंपा ज्ञापन

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शनिवार को कांग्रेसियों ने वार्ड न.03 (स्नेह, कोटड़ीडाग़ ) एवं भाबर के अधिसंख्य क्षेत्रों में सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण धान रोपाई पर पड रहे प्रतिकूल प्रभाव को दुरूस्त करने की मांग को लेकर अधिशासी अभियंता सिंचाई को प्रदर्शन के साथ ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा गया कि वार्ड न.03 (स्नेह, कोटड़ीडांग ) एवं भाबर में किसानी बहुल क्षेत्रों में सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त न होने और प्रयाप्त पानी उपलब्ध न होने के कारण बर्तमान में धान रोपाई के कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है, सिंचाई के अभाव में यदि किसान समयांतर्गत धान रोपाई का कार्य नहीं पर पाएगा तो छोटे- मंझोले किसानों की आय पर जहां प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा वहीं उनके सामने आजीविका का संकट भी उत्पन्न हो जाएगा। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि सिंचाई की नहरों – गूलों की यथासमय मरम्मत एवं रखरखाव न होने से पानी की बर्बादी भी हो रही है।
मांग की गई कि वर्तमान परिस्थिति में किसानों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के साथ यथासमय गूलों मरम्मत का कार्य भी किया जाय, अन्यत: प्रभावित किसानों के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी आंदोलनात्मक कार्यक्रम के लिए बाध्य होगी।
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस पूर्व मेयर प्रत्याशी रंजना रावत, बलबीर सिंह रावत, रमेश चन्द्र खंतवाल, गोकुल सिंह नेगी, गोपाल सिंह गुसाईं, पार्षद श्रीधर प्रसाद बेदवाल, लक्ष्मी चौहान, शीला भारती, भारत सिंह नेगी, दलीप सिंह रावत, उपेन्द्र सिंह नेगी, अर्जुन सिंह, नरेंद्र प्रधान, योगेन्द्र चौहान, रोहित रावत, धीरेन्द्र सिंह नेगी, चंद्र मोहन रावत, प्रदीप नेगी, सबेग जोशी, महावीर सिंह नेगी, जावेद हुसैन, प्रवीन कुमार, पदमेंद्र सिंह एवं क्षेत्रीय ग्रामीण सम्मिलित थे।