विधानसभा अध्यक्ष ने बार एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों को दिलाई शपथ

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने बद्रीनाथ मार्ग स्थित नगर निगम प्रेक्षागृह में आयोजित कोटद्वार बार एसोसिएशन काउंसिल के नए पदाधिकारीगण के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी अध्यक्ष पद पर नागेंद्र प्रसाद जोशी , सचिव रंजीत कौर , उपाध्यक्ष राजीव पटवाल , सह सचिव रोहित कपटियाल को शपथ दिला कर जनहित कार्यों के लिए कहा।
ऋतु खण्डूडी ने अपने संबोधन में कहा कि ” बार एसोसिएशन के साथ समन्यव बना कर चलने से कानून व्यवस्था सही की जा सकती है , उन्होंने कहा जैसे एक सैनिक , अध्यापक देश सेवा के लिए कार्य करते है उसी प्रकार से एक अच्छा वकील , एक अच्छा ज़ज भी यदि सही दिशाएं में समाज को लेजाने का प्रयास करते है तो वह भी देश सेवा कही जाती है ।
अधिवक्ताओं को इसे नौकरी ना मान कर सेवा समर्पण के भाव से देखना होगा जिससे हर किसी गरीब को न्याय के लिए भटकना ना पड़े ।
बार एसोसियन की नव निर्वाचित सचिव रंजीत कौर द्वारा बार एसोसिएशन कोटद्वार की और से मांग पत्र रखा गया जिसमें उन्होंने कोटद्वार बार एसोसिएशन के लिए बन रही बिल्डिंग को पूर्ण करने की बात , लाइब्रेरी और सफाई की मांग पर जोर दिया । अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने सभी मांगों को सार्थकता से सुना और उन्हें पूर्ण करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर महापौर नगर निगम कोटद्वार शैलेन्द्र सिंह रावत, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजगौरव नौटियाल, सुमन कोटनाला, बार काउंसिल उत्तराखंड नैनीताल राकेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल उत्तराखंड नैनीताल अर्जुन सिंह भंडारी, एडवोकेट सुखपाल सिंह, एडवोकेट अध्यक्ष नागेंद्र जोशी, उपाध्यक्ष एडवोकेट राजीव पटवाल, एडवोकेट रणजीत कौर, एडवोकेट राजीव कपटियाल, एडवोकेट सुधाकर बडोला, डॉ जे पी ध्यानी, मण्डल अध्यक्ष विकासदीप मित्तल, हरि सिंह, कमल नेगी, कैप्टन गजेंद्र मोहन धस्माना, सिमरन बिष्ट, उमेद सिंह बिष्ट, मंच संचालन बृजमोहन चौहान उपस्थित रहे।