कांग्रेसियों ने कोटद्वार नगर आयुक्त से की शिष्टाचार भेंट

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। सोमवार को कांग्रेसियों ने कोटद्वार नगर आयुक्त पी. एल. शाह का पदभार ग्रहण करने के बाद प्रथम बार शिष्टाचार भेंट करते हुए पौधा प्रदान कर स्वागत किया।
शिष्टाचार भेंट करते हुए कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कांग्रेस पूर्व मेयर प्रत्याशी रंजना रावत ने नगर आयुक्त को आश्वस्त किया कि बोर्ड की बैठकों में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस जनहित के मुद्दों में नगर प्रशासन को आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी लेकिन जनहित के कार्यों की अनदेखी पर मुखर होकर प्रतिरोध के साथ आंदोलनात्मक रुख अख्तियार करेगी।
नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया कि नगर प्रशासन का जन समस्याओं को स्वत: संज्ञान लेकर भी कार्यवाही सुनिश्चित करेगा और आवश्यक जन शिकायत को नजरंदाज नहीं किया जायेगा।
भेंट वार्ता में रंजना रावत (पूर्व मेयर प्रत्याशी कांग्रेस ) प्रेम सिंह पयाल (जिला अध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ ) देवेन्द्र कुमार नैथन (जिलाध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ ) बलबीर सिंह रावत, रमेश चंद्र खंतवाल, लक्ष्मी चौहान, गोपाल सिंह गुसाईं, दलीप सिंह रावत , सतेन्द्र सिंह बिष्ट, भारत सिंह नेगी (उपाध्यक्ष ) शीला भारती, कृपाल सिंह नेगी, विनोद नेगी, अंकुर केष्टवाल (जिला महामंत्री ) अमित राज सिंह (पूर्व अध्यक्ष यूथ कांग्रेस ) राजन चार्ल्स, प्रदीप नेगी, भीमेंद्र पवांर, मनवर सिंह रावत, राजा आर्य (प्रदेश महामंत्री NSUI ) विनोद रावत, दिलवर सिंह, त्रिभुवन सिंह, पदमेंद्र सिंह, शुभम, शिवम्, पारेश्वर आदि सम्मिलित थे।