हरेला महोत्सव पर दुगड्डा रेंज की विभिन्न बीटों में लगाये गए सैकड़ों पौधे

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। हरेला महोत्सव के अवसर पर दुगड्डा रेंज के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के ग्रामीणों , स्कूल के छात्र छात्राओं एवं दुगड्डा रेंज के समस्त वन कर्मचारीयों के साथ एवं सबके सहयोग से हरेला त्योहार का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
रेंज अंतर्गत निम्न प्रकार से पौधौं का रोपण किया गया ।
01-सिलगाड़़ बीट के ,रिवाली कक्ष संख्या 02 में 520 पौध का रोपण किया गया।
02-नोडी़ -01 कक्ष संख्या -02 में 510 पौध का रोपण किया गया।
03-राजकीय इंटर कॉलेज मटियाली में 50 पौध का रोपण किया गया।
04-राजकीय इंटर कॉलेज दुगड्डा में 20 पौध का रोपण किया गया।
05-बालिका इंटर कॉलेज दुगड्डा में 30 पौध का रोपण किया गया।
06-उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमसौड़ में 75 पौध का रोपण किया गया।
07-गोरिया कक्ष संख्या-02 में 608 पौध का रोपण किया गया ।
08-राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र दुगड्डा , रिवाली कक्ष संख्या 02 में 20 पौध का रोपण किया गया।
इस अवसर पर रेंज अधिकारी उमेश जोशी, वन दरोगा महिपाल सिंह नेगी के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद थे।