‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत कोटद्वार में 8 फर्जी/ढोंगी बाबा गिरफ्तार

‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत कोटद्वार में 8 फर्जी/ढोंगी बाबा गिरफ्तार

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शनिवार को कोतवाली कोटद्वार क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए साधु-संतों का भेष धारण कर घूम रहे 8 फर्जी/ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया।

👉सभी गिरफ्तार ढोंगी बाबा अन्य राज्यों के निवासी, विधिक धाराओं में की गई वैधानिक कार्यवाही की।

👉पुलिस टीम द्वारा इन सभी की पहचान, गतिविधियों व आपराधिक पृष्ठभूमि की भी गहन जांच की जा रही है।

*नाम पता ढोंगी बाबा*
1. सतीश दत्त जोशी पुत्र भगवान स्वरूप जोशी, निवासी- नगली पथवारी चांदपुर जिला- बिजनौर उत्तर प्रदेश
2. नीतू जोशी पुत्र आनंद जोशी, निवासी- बढ़ापुर थाना- बढ़ापुर, जिला- बिजनौर उत्तर प्रदेश
3. विजय जोशी पुत्र सोमनाथ प्रसाद जोशी, निवासी- नजीबाबाद, उत्तर प्रदेश
4. नितिन जोशी पुत्र नरेश जोशी, निवासी- सिकंदरपुर नजीबाबाद जिला- बिजनौर उत्तर प्रदेश
5. शिवम जोशी पुत्र मंगतराम जोशी, निवासी- सिकंदरपुर नजीबाबाद, जिला- बिजनौर उत्तर प्रदेश
6. केसरी जोशी पुत्र मुरली, निवासी- सिकंदरपुर नजीबाबाद बिजनौर, उत्तर प्रदेश
7. ऋतिक जोशी पुत्र राजेश जोशी,निवासी- बढ़ापुर नगीना जिला- बिजनौर, उत्तर प्रदेश
8. मनदीप कुमार जोशी पुत्र सुरेंद्र जोशी, निवासी- बढ़ापुर नगीना जिला- बिजनौर उत्तर प्रदेश

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *