सिंबलचौड़ में हुई चोरी का हुआ खुलासा, 2 शातिर चोर गिरफ्तार

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। स्थानीय निवासी शुभम बेदवाल द्वारा कोतवाली कोटद्वार में शिकायत दर्ज कराई गई कि कुछ दिन पूर्व वे अपने दुकान (स्थान – सिंबलचौड़, कोटद्वार) को बंद कर देहरादून गए थे वापस आने पर देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था और वहां से लैपटॉप, नकदी एवं CCTV DVR चोरी हो गया था । इस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-188/2025, धारा- 305(B)/331(4) BNS बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल गिरफ्तारी व घटना के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया था।
🔹 📹 *जांच व गिरफ्तारी :*
क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा की गई सुरागसी, तकनीकी विश्लेषण एवं CCTV फुटेज की समीक्षा से स्पष्ट हुआ कि उक्त गोदाम में चोरी की वारदात में इसरार उर्फ गुड्डू एवं हरिकिशन दो अभियुक्त शामिल हैं जिनकी गिरफ्तरी हेतु पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी इसी दौरान दिनांक 01.08.2025 की रात्रि को B.E.L. रोड, शर्मा भोजनालय के पास 02 अभियुक्तों को चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसमें एक अभियुक्त के कब्जे से चाकू भी बरामद हुआ। इस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-189/2025, धारा- 312/313 BNS व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
🔹 🚔 *साक्ष्य व बरामदगी:*
विवेचक द्वारा गई जांच, सीसीटीवी कैमरा फुटेज का अवलोकन करने पर पाया कि गोदाम में चोरी की घटना को भी इन दोनों अभियुक्तों इसरार उर्फ गुड्डू व हरिकिशन द्वारा ही अंजाम दिया गया है तथा इनके द्वारा वादी शुभम बेदवाल के दुकान/गोदाम से लैपटॉप व सीसीटीवी डीवीआर चोरी किया था दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर मुकदमा उपरोक्त मु0अ0सं0- 188 /2025, धारा- 305(B)/331(4) बी.एन.एस. से सम्बन्धित चोरी किया गया लैपटॉप व सीसीटीवी डीवीआर को धामपुर से बरामद किया गया किया गया।
🔹 🕵️♂️*अपराध इतिहास:*
दोनों अभियुक्त शातिर किस्म के पेशेवर चोर हैं इनके विरूद्ध जनपद बिजनौर में पूर्व से ही कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं साथ ही अभियुक्त इरसार थाना धामपुर एक हिस्ट्रीशीटर भी है।
⚖️ गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के पश्चात जेल भेज दिया गया है।
*पंजीकृत अभियोग*
1. मु0अ0स0=188/25धारा 305(a)/331(4)बीएनएस ।
2. मु0अ0स0=189/25धारा 312/313 बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट।
*नाम पता अभियुक्त गण*
1. इसरार उर्फ गुड्डू पुत्र ईस्माइल, निवासी- बन्दूक चियान थाना धामपुर बिजनौर।
2. हरिकिशन पुत्र राजेश, निवासी- अकबरपुर चौगान्यां थाना नजीबाबाद बिजनौर।
*बरामद माल का विवरण*
1. एक चाकू
2. एक हथौड़ा
3. एक लिवर लोहा
4. एक क्षेणी।
5. एक लैपटॉप
6. सीसीटीवी डीवीआर
*पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक जयपाल चौहान प्रभारी – सीआईयू
2. उपनिरीक्ष प्रमोद कुमार
3. उपनिरीक्षक राजाराम डोभाल
4. आरक्षी जमशेद अली
5. आरक्षी दीपक कुमार
6. आरक्षी हरीश लाल
7. आरक्षी अमरजीत