पार्षद नेत्र मोहन असवाल ने लालपुर हाईस्कूल को मर्ज किये जाने का किया विरोध

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वार्ड नंबर- 19, लालपुर-ध्रुवपुर के पार्षद नेत्र मोहन असवाल ने उनके वार्ड में स्थित लालपुर हाईस्कूल को जीजीआईसी में मर्ज करने का विरोध किया है। उन्होंने बताया कि अभिभावकों का कहना है कि मर्ज करने के कारण उनको अपने बच्चों को लाने ले जाने में दिक्कत होगी। कहा कि उनके इलाके के प्राथमिक विद्यालय में काफी जगह मौजूद है इसलिए हाईस्कूल को इसमें शिफ्ट कर दिया जाना चाहिए।