भराड़ीसैंण में ‘Vibrant Birds of Kotdwar’ पुस्तक का हुआ अनावरण

भराड़ीसैंण में ‘Vibrant Birds of Kotdwar’ पुस्तक का हुआ अनावरण

एनसीपी न्यूज़। भराड़ीसैंण। विधानसभा भवन, भराड़ीसैंण में मंगलवार को आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में *“Vibrant Birds of Kotdwar”* नामक पुस्तक का अनावरण मुख्यमंत्री * पुष्कर सिंह धामी* एवं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष * ऋतु खण्डूडी भूषण* द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर राज्य के वन मंत्री  सुबोध उनियाल, कृषि मंत्री  गणेश जोशी, विधायक  सहजाद,  अनिल नौटियाल,  मुन्ना सिंह चौहान, श्रीमती सविता कपूर, श्रीमती आशा नौटियाल, श्रीमती रेणु बिष्ट, श्रीमती सरिता आर्या,  विनोद कंडारी,  ब्रिज भूषण गैरोला,  दुर्गेश लाल साह,  सुरेश गढ़िया, डीजीपी  दीपम सेठ सहित विभिन्न विभागों के सचिव एवं विधानसभा सचिवालय के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह पुस्तक कोटद्वार क्षेत्र में पाई जाने वाली 450 से भी अधिक प्रजातियों के पक्षियों एवं कई दुर्लभ प्रजातियों का संकलन है। इन पक्षियों की अद्भुत तस्वीरें फोटोग्राफर राजीव बिष्ट द्वारा खींची गई हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह पुस्तक न केवल प्रकृति प्रेमियों और पक्षी-विशेषज्ञों के लिए महत्वपूर्ण स्रोत साबित होगी बल्कि कोटद्वार क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं को भी नए आयाम देगी।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि कोटद्वार जैसे प्राकृतिक धरोहर से सम्पन्न क्षेत्र में इतने विविध और दुर्लभ पक्षियों का पाया जाना गर्व की बात है। इस पुस्तक के माध्यम से कोटद्वार की प्राकृतिक सुंदरता और जैवविविधता को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *