रोटरी क्लब ने अन्य संगठनों के साथ मिलकर निकाली अंगदान महादान रैली

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार, इनरव्हील क्लब, इनरव्हील पिंक क्लब व इन्ट्रेक्ट क्लब के संयुक्त तत्वावधान मे समाज में जागरुकता लाने व अंगदान महादान का सन्देश को जन- जन तक पहुंचाने के लिए भव्य अंगदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमे स्कूलो के बच्चे , रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब के सदस्यो ने भाग लिया ।
उक्त रैली का शुभारंभ महाराजा वैन्डिग प्वाइंट से नगर निगम महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत ने हरी झण्डी दिखाकर किया । इस अवसर उन्होने कहा कि अंगदान महादान होता है यह शरीर के कई अंगो का किया जा सकता है । अंगदान के लिए जागरूकता फैलाने की जरुरत है इसके लिए रोटरी क्लब कोटद्वार बहुत अच्छा कार्य कर रहा है ।
रोटरी क्लब कोटद्वार के अध्यक्ष ऋषि ऐरन ने कहा कि रैली निकालने का उद्देश्य समाज मे अंगदान के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना और अधिक से अधिक लोगों को इस पुण्य कार्य से जोड़ना है ।
बाल भारती सीनियर सैकेण्डरी के संस्थापक गिरिराज सिंह रावत ने अंगदान- महादान के महत्व पर प्रकाश डाला।
गिरिराज सिंह रावत के परिवार मे कई सदस्यो ने अंगदान व नेत्रदान किया है जो कि समाज के लिए प्ररेणा स्रोत है ।
इस अवसर दलजीत सिंह, वाई पी गिलरा, विपिन बक्शी व सचिव विजय कुमार अनिल भोला , शिल्पी अग्रवाल, शिप्रा अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किए।
रैली का संचालन सचिव विजय कुमार ने किया ।
रैली महाराजा वैन्डिग प्वाइंट से शुरू होकर मालवीय उद्यान मे समाप्त हुई। रैली मे इन्ट्रेक्ट क्लब पृथ्वी विघा मन्दिर झण्डीचौड़ , रितेश शर्मा सरस्वती विघा मन्दिर इण्टर कालेज जानकीनगर , बाल भारती सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब, इनरव्हील पिंक क्लब ने भाग लिया । रैली मे सभी ने हाथो मे अंगदान-महादान की तख्तिया ले रखी थी । सबने समाज को सन्देश दिया कि हम सब मिलकर अंगदान करने का संकल्प ले तथा किसी की जिंदगी मे रोशनी बने ।
इस अवसर पर गिरिराज सिंह रावत, दलजीत सिंह, अध्यक्ष ऋषि ऐरन ,सचिव विजय कुमार , उपाध्यक्ष डी पी सिंह, कोषाध्यक्ष धनेश अग्रवाल, सचिन गोयल ,विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर, गोपाल बंसल , कमल गुप्ता , ज्योति स्वरूप उपाध्याय, धीरजधर वछवान, अनिल भोला,अमित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, बीना रावत, प्रतिभा गुप्ता, के एस नेगी, राजेश गुप्ता,गुरूबचन सिंह, विपिन बक्शी, भुवनेश कुंज, प्रवीण गोयल, संजीव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष शिप्रा अग्रवाल, सचिव सपना अग्रवाल, गोपाल बंसल, इनरव्हील पिंक क्लब की अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल इत्यादि रोटरी व इनरव्हील सदस्य तथा एनीज उपस्थित थी ।