सार्वजनिक स्थलों पर शांति भंग करने वाले 5 व्यक्ति गिरफ्तार

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत कुछ व्यक्तियों के बीच आपसी कहासुनी बढ़कर झगड़े में तब्दील हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय नागरिकों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और दोनों पक्षों को शांत कराने का भरसक प्रयास किया। किंतु पुलिस टीम के समझने के बावजूद दोनों पक्ष आक्रामक बने रहे और एक-दूसरे से मारपीट पर उतारू हो गए।
स्थिति को नियंत्रित करने एवं शांति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस टीम ने तत्परता से हस्तक्षेप करते हुए सभी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-126/135/170 BNS के अंतर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।