शिक्षक दिवस पर शिक्षक हुए सम्मानित

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर शिक्षक सम्मान समारोह “स्वतंत्रता संग्राम सेना.विष्णु सिं.रावत सामा.संस्था” की संयोजिका रंजना रावत एवं शिक्षक प्रकोष्ट कां. के अध्यक्ष प्रेम सिंह पयाल के संयुक्त तत्वावधान में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति / भारत रत्न डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर सभी उपस्थित जनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर सृद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ सेवा प्रदान करने वाले शिक्षक -शिक्षिकाओं, प्रधानाचार्यों एवम शिक्षा विभागीय अधिकारियों को मुख्य अतिथि सुदर्शन सिंह बिष्ट (से.नि. जिला शिक्षा अधिकारी ) डा.प्रेम बहुखंडी (सर्व शिक्षा अभियान के राष्ट्रीय सलाहकार) सुधीर असवाल (विशिष्ट अथिति सेवा नि. जिला अधिकारी ) रंजना रावत (कार्यक्रम संयोजिका ) भुवन मोहन गुसाईं (सेवा नि प्रधानाचार्य ) डा. सोहन लाल, अजयपाल रावत आदि ने सभी सम्मानित को बधाई देते हुए डा.राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम का संचालन बलबीर सिंह रावत, अजयपाल सिंह रावत, डा. सोहन लाल ने संयुक्त रूप से किया।