पौड़ी पुलिस ने श्रद्धा और संकल्प के साथ मनाई महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर अमर शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी के प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम” के सामूहिक गायन के साथ किया गया। तत्पश्चात दोनों महापुरुषों के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए गए।
अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से सत्य, अहिंसा एवं सद्भाव के मार्ग पर चलने तथा समाज में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा संपूर्ण विश्व को दिए गए सत्य-अहिंसा के संदेश तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के सादगीपूर्ण जीवन और “जय जवान जय किसान” के अमर उद्घोष का स्मरण कराते हुए उनके जीवन से प्रेरणा ली गई। इन महान विभूतियों के आदर्शों — कर्तव्यपरायणता, अनुशासन, सेवाभाव एवं निष्पक्षता — को आत्मसात करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्त अधीनस्त कार्मिकों को जन सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का दायित्व इसी प्रकार पूर्ण निष्ठा से निभाने हेतु प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस लाइन में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों के समर्पित योगदान की सराहना करते हुए पुलिस उपाधीक्षक सदर श्री त्रिवेन्द्र सिंह राणा द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया, जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता का संदेश और प्रबल हुआ।
इसके क्रम में कोतवाली कोटद्वार में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्र मोहन सिंह द्वारा, गढ़वाल परिक्षेत्र कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक (संचार) अनूप काला एवं पुलिस लाईन पौड़ी में पुलिस उपाधीक्षक (पौड़ी) त्रिवेन्द्र सिंह राणा द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का अनावरण कर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया साथ ही जनपद के सभी थाना/चौकी एवं शाखा प्रभारियों द्वारा भी अपने-अपने कार्यालयों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उनके विचारों का सामूहिक रूप से स्मरण किया गया और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई और उनके दिखाए सत्य, सादगी और सेवा के मार्ग पर चलने के संकल्प के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।