पौड़ी पुलिस ने भीड़भाड़ में खोया महिला व युवक का पर्स, सकुशल किया बरामद
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। कोटद्वार बाजार क्षेत्र में एक महिला का पर्स कहीं खो गया था, जिसमें ₹5,000 नगद, एक मोबाइल फोन एवं कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। परेशान महिला तत्काल चौकी बाजार, कोटद्वार पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना प्राप्त होते ही चौकी में नियुक्त हेड कांस्टेबल करण कुमार तथा पी.आर.डी. जवान भूपेन्द्र सिंह ने तत्परता दिखाते हुए बाजार क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों की बारीकी से जांच प्रारंभ की। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस टीम ने महिला के खोए पर्स का सटीक लोकेशन ट्रेस किया और पर्स को सकुशल बरामद कर लिया। बरामद पर्स में मौजूद ₹5,000 नगद, मोबाइल फोन और सभी आवश्यक दस्तावेज सुरक्षित पाए गए, जिन्हें पुलिस टीम ने सकुशल महिला के सुपुर्द किया गया। इसी क्रम में श्रीनगर पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक का बैग काला रोड श्रीनगर पर कहीं खो गया है जिसमें ₹11,000 नगद एवं कुछ जरूरत का सामान है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता एवं सूझबूझ का परिचय देते हुए त्वरित कार्यवाही की और कुछ ही समय में युवक का बैग सकुशल बरामद कर लिया जसमें ₹11,000 की राशि व अन्य सामान को पुलिस द्वारा सकुशल युवक को वापस लौटाया गया। अपने खोए सामान को वापस पाकर महिला व युवक की आंखों में खुशी के आंसू झलक उठे। उन्होंने पुलिस टीम की ईमानदारी, त्वरित कार्यवाही और संवेदनशीलता प्रशंसा करते हुए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
*पुलिस टीम कोटद्वार*
1.हेड कांस्टेबल 138 करण कुमार
2.पी0आर0डी0 भूपेन्द्र सिंह
3.म0पी0आर0डी0 पूजा गुसाई
*पुलिस टीम श्रीनगर*
1. उपनिरीक्षक भावना भट्ट
2. मुख्य आरक्षी संदीप चौहान