जिला कांग्रेस ने जनमुद्दों को लेकर चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियानों की की समीक्षा

जिला कांग्रेस ने जनमुद्दों को लेकर चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियानों की की समीक्षा

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय मालवीय उद्यान कोटद्वार में कांग्रेसियों ने प्रदेश कांग्रेस, प्रदेश कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ एवं जिला कांग्रेस के निर्देश पर चलाए जा रहे स्थानीय जनमुद्दों को लेकर चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियानो की समीक्षा बैठक की।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 15 सितम्बर 2025 से अखिल भारतीय कांग्रेस AICC एवं प्रदेश कांग्रेस PCC द्वारा निर्देशित केन्द्र सरकार की सह पर चुनाव आयोग द्वारा जनता के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करते हुए वोट चोरी के खिलाफ राष्ट्र व्यापी “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम के अंतिम चरण की समीक्षा करते हुए कार्यालय के बाहर लगी फ्लेक्सी पर सामूहिक हस्ताक्षर किए।

दूसरे कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस (पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ) के अध्यक्ष कर्नल राम रतन सिंह नेगी निर्देशित अग्निवीर योजना के विरोध में चलाए जा रहे प्रदेश व्यापी हस्ताक्षर अभियान की समीक्षा के साथ व्यापक स्तर पर जारी रखने का निर्णय लिया गया।
साथ ही व्यापक हितों मध्यनजर स्थानीय जनमुद्दों को लेकर चलाए जा रहे आंदोलनात्मक कार्यक्रमो को समर्थन देते हुए कहा गया कि जिला कांग्रेस द्वारा लालढांग चिलरखाल मोटर मार्ग निर्माण, विद्युत स्मार्ट मीटर के स्थान पर पूर्ववत मीटर व्यवस्था बहाल करने, मोटर नगर समस्या का निस्तारण करने, हाउस टैक्स सुविधाओं के बगैर लागू न करने आदि के लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान को वार्डवार जारी रखने का निर्णय लिया गया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र खंतवाल की अगुआई में संचालित कार्यक्रम में रंजना रावत (पूर्व कांग्रेस महामंत्री, मेयर प्रत्याशी) लक्ष्मी चौहान, शीला भारती, बलवीर सिंह रावत, गोपाल सिंह गुसाईं, बीरेंद्र सिंह रावत (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) मो.स्वाले (जिलाध्यक्ष अल्पसंख्य प्र ) पार्षद – श्रीधर प्रसाद बेदवाल एवं श्रीमती नाजमीन, कृपाल सिंह नेगी, जावेद हुसैन, प्रदीप नेगी, सनोज रावत, महावीर सिंह नेगी, चंद्रमोहन सिंह रावत, नरेन्द्र सिंह नेगी, गोकुल सिंह नेगी, आदि सम्मिलित थे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *