भंडारी स्वीट शॉप ने कोटद्वार वासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। झंडा चौक स्थित भंडारी स्वीट शॉप ने समस्त कोटद्वार व प्रदेश वासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी है। भंडारी स्वीट शॉप के भंडारी जी ने बताया कि उनके यहां विभिन्न प्रकार की उत्तम क्वालिटी की मिठाइयां तो बनाई ही जाती हैं इसके अलावा पहाड़ों में चलने वाली समस्त मिठाइयां जैसे कि अरसे विशेष रूप से बनाए जाते हैं। उन्होंने समस्त कोटद्वार वासियों से अपील की कि स्वस्थ व उत्तम क्वालिटी की मिठाई के लिए भंडारी स्वीट शॉप में जरूर आएं।