विधानसभा अध्यक्ष ने भराड़ीसैंण में युवाओं के स्वावलंबन हेतु दो दिवसीय संगोष्ठी का किया शुभारंभ

विधानसभा अध्यक्ष ने भराड़ीसैंण में युवाओं के स्वावलंबन हेतु दो दिवसीय संगोष्ठी का किया शुभारंभ

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने गुरुवार को भराड़ीसैंण (गैरसैंण) स्थित विधानसभा भवन में अंतरराष्ट्रीय संसदीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी “स्थायी रोजगार सृजन – विकसित उत्तराखंड का आधार” का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

अध्यक्ष की अनूठी पहल—युवाओं को स्वरोजगार के ठोस और व्यावहारिक अवसरों से जोड़ने की दिशा में ऐतिहासिक कदम

विधानसभा अध्यक्ष द्वारा आयोजित यह संगोष्ठी उत्तराखंड में पहली बार ऐसा मंच प्रदान करती है जहाँ पर्यटन, उद्योग, उद्यमिता, कला और संस्कृति से जुड़े सफल लोग सीधे युवा छात्रों के साथ संवाद कर रहे हैं।
यह पहल युवाओं में रोजगार की निर्भरता को कम करने और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण, दूरदर्शी और अनूठा प्रयास है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ उद्घाटन

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद गैरसैंण क्षेत्र के विभिन्न महाविद्यालयों की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।
लोक कलाकार हरीश भारती द्वारा प्रस्तुत मुखौटा नृत्य ने कार्यक्रम में उत्साह और ऊर्जा भर दी।

अध्यक्ष की उपस्थिति में कोटद्वार, गैरसैंण तथा कर्णप्रयाग महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने “मेरे सपनों का उत्तराखंड” विषय पर प्रभावी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की, जिसमें युवाओं ने अपने प्रदेश के भविष्य का स्वरूप बड़े आत्मविश्वास, नवाचार और रचनात्मक दृष्टि से रखा।

तीन सत्रों में विस्तृत विचार-विमर्श

🔹 प्रथम सत्र : पर्यटन (12:00–01:00 बजे)

उत्तराखंड में पर्यटन आधारित रोजगार की बढ़ती संभावनाओं पर केंद्रित इस सत्र में
अनूप देवरानी (यमकेश्वर – होमस्टे), राजीव बिष्ट (कोटद्वार – नेचर गाइड), मंजू शर्मा (ऋषिकेश – टूर ऑपरेटर), अंकित तोमर (चकराता – रिसॉर्ट संचालन)
ने अपने अनुभव साझा किए।
मॉडरेटर – प्रो. डांगवाल, कर्णप्रयाग डिग्री कॉलेज।

इन वक्ताओं ने बताया कि पिछले दशक में उत्तराखंड में घरेलू और विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ने से स्वरोजगार के नए द्वार खुले हैं।

🔹 द्वितीय सत्र : उद्योग एवं व्यवसाय (01:20–02:20 बजे)

इस सत्र में हिल उत्पादों से लेकर फूड प्रोसेसिंग और आईटी तक व्यापक विषयों पर चर्चा हुई। वक्ता रहे—
चयनिका बिष्ट (रानीखेत – हिल क्राफ्ट), कर्नल विकास गुसाईं (देहरादून – महिला स्वयं सहायता समूह एवं स्वरोजगार), दीपक सिंह (रुद्रप्रयाग – फूड प्रोसेसिंग), शौर्य बिष्ट (आईटी उद्यमी)।
मॉडरेटर – मनीष खण्डूडी।

सत्र में बताया गया कि यदि सही प्रशिक्षण एवं बाजार उपलब्ध हो तो पहाड़ में उद्योग आधारित हजारों रोजगार पैदा किए जा सकते हैं।

🔹 तृतीय सत्र : कला एवं संस्कृति

उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को स्वरोजगार से जोड़ने पर केंद्रित इस सत्र में
हरीश भारती (लोक कलाकार – नंदप्रयाग), दर्शन लाल (शिल्पकार – गैरसैंण) और मुकुल बड़ूनी (वॉल आर्टिस्ट एवं पेंटर)
ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।

उन्होंने बताया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म और पर्यटन दोनों के विस्तार से कला आधारित व्यवसाय की अपार संभावनाएँ उत्पन्न हुई हैं।

युवाओं को व्यावहारिक उद्यमिता का सीधा अनुभव

इस संगोष्ठी में कर्णप्रयाग, गैरसैंण और कोटद्वार पीजी कॉलेज के सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया।
छात्रों ने पर्यटन, उद्योग, स्टार्टअप, कला, शिल्प, डिजिटल सेवाओं सहित कई क्षेत्रों में प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया। कई छात्रों ने संगोष्ठी के बाद स्वरोजगार और उद्यमिता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता भी जताई।

अध्यक्ष की दृष्टि – “रोज़गार नहीं, रोज़गार सृजन की संस्कृति विकसित करना”

विधानसभा अध्यक्ष द्वारा राज्य के युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर आयोजित यह पहल
उत्तराखंड में उद्यमिता आधारित विकास मॉडल को गति देने वाली है।
यह कार्यक्रम आने वाले वर्षों में प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार सृजन की नई दिशा बनाएगा।

इस अवसर पर विधायक कर्णप्रयाग अनिल नौटियाल ,समाजसेवी उदित घिल्डियाल , राज्य मंत्री ऋषि कंडवाल, जिला अध्यक्ष चमोली गजपाल बड़थ्वाल , मण्डल अध्यक्ष प्रेम खंतवाल , प्रमोद केष्टवाल, कमल नेगी , जितेंद्र नेगी, मुन्ना फौजी , दिनेश ध्यानी , ज्योति जखमोला , हंसलता आदि लोग उपस्थित रहे।।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *