विधानसभा अध्यक्ष ने राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर रोजगार मेले का किया उद्घाटन, कहा मात्र औपचारिकता के लिए न आएं कंपनियां
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं विधायक कोटद्वार ऋतु खण्डूडी भूषण ने डॉ पीतांबर दत्त बड़थ्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित रोजगार मेले में प्रतिभाग किया ।
अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने कार्यक्रम में पहुंचकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया , उसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर पहुंच कर उनका जायजा लिया जिसमें श्रम विभाग , कृषि विभाग , परिवाहन विभाग ,उद्योग विभाग और शामिल रहे । कार्यक्रम में ऋतु खण्डूडी भूषण ने उद्योग विभाग से ऋण प्राप्त करने वाले आकांक्षा महेश्वरी, सूरज वेदवाल , विशाल को उनके चेक प्रदान किए । श्रम विभाग द्वारा क्रांति प्रसाद , सुनीता , रश्मि को टूल कीट , छाता और कम्बल प्रदान किए गए ।

कार्यक्रम में रोजगार मेले के रूप में कोटद्वार और हरिद्वार सिडकुल से पहुंची कंपनियों के प्रतिनिधियों से अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने बातचीत कर उन्हें कोटद्वार महाविद्यालय में लग रहे रोजगार मेले का जायजा लिया। उन्होंने उन्हें स्पष्ट आदेशित करा की कंपनियां बच्चों को लगभग 2 साल की सियोरिटी के साथ ही कंपनी में लगाए । पूर्व में भी कई बार सुनने में आया है कि कंपनियां रोज़गार मेले से लेकर तो जाती है लेकिन 2–3 माह बाद उन्हें निकाल देते है । इसलिए उन्होंने कंपनी प्रतिनिधियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि कम लोग ही हो लेकिन जरूरतमंद को ही मौका मिले ।
इस अवसर पर उपस्थित गिरीश कुमार मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी, प्राचार्य प्रोफेसर डीएस नेगी, कमल नेगी, बी डी रतूड़ी, मुन्ना फौजी, आर एस चौहान ( विभाग सेवायोजन, श्रम लीड बैंक परिवहन कृषि उद्योग निर्वाचन) आदि लोग उपस्थित रहे।