विधानसभा अध्यक्ष ने राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर आंदोलनकारियों को किया सम्मानित
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं विधायक कोटद्वार ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार बद्रीनाथ मार्ग स्थित प्रेक्षागृह में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की ( 25 वर्ष ) रजत जयंती के उपलक्ष में आयोजित राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शहिद आंदोलकारियों के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में पहुंचकर अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी ने राज्य आंदोलनकारियों को याद करते हुए अपने संबोधन में कहा ” हमारा राज्य आंदोलकारियों के बलिदानों से बना है उन्होंने सभी शहीदों और आंदोलकारियों को नमन करते हुए उत्तराखंड के संघर्ष को याद किया । उन्होंने उत्तराखंड की रजत जयंती के अवसर पर श्रद्धेय श्री अटल बिहारी बाजपाई जी को भी याद किया और बताया कि उनके प्रेरणा से ही 09 नवंबर 2000 में उत्तर प्रदेश से अलग होकर उत्तराखंड नया राज्य बना।

उन्होंने प्रेक्षागृह में उपस्थित आंदोलकारियों को पुष्प माला और अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया और आंदोलकारियों की बातों को भी सुना और उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। उनकी मांगे कुछ इस प्रकार रही :–
* उत्तराखंड शिक्षा में उत्तराखंड राज्य आंदोलकारियों का विषय आना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी को भी उत्तराखंड के संघर्ष का ज्ञान हो ।
* आंदोलनकारियों को सम्मान के रूप में ( ₹1 ही न्यूनतम ) पेंशन मिलनी चाहिए ।
* आंदोलनकारी पर चल रहे मुकदमों में सरकार उनकी मदद करें ।
ऋतु खण्डूडी ने इन सभी मांगो को माना और यह बात सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राज गौरव नौटियाल , महापौर शैलेंद्र रावत , राज्य मंत्री ऋषि कंडवाल, राज्य मंत्री राजेंद्र अन्थवाल, मुख्य विकास अधिकारी गिरीश कुमार गुणवंत , नगर आयुक्त पी एल शाह , दुगड़्डा नगर पालिका अध्यक्ष शांति बिष्ट , पार्षद प्रेमा खंतवाल, हरीश खर्कवाल, सुभाष पाण्डेय, जयदीप नौटियाल , परीक्षा भंडारी आदि लोग उपस्थित रहे।