कांग्रेस ने की दिल्ली आतंकी हमले बम विस्फोट की निंदा
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय कोटद्वार में कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष विनोद डबराल की अगुआई में दिल्ली राजधानी में आतंकी हमले बम विस्फोट की घोर भर्त्सना करते हुए कहा कि यह एक आतंकी हमला है, जिनके तार कहीं न कहीं पाकिस्तान परस्त आतंक से जुड़े प्रतीत होते हैं, सरकार को जांचोपरांत दोषियों पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए।
इस अवसर पर बम विस्फोट में मारे गए 09 लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए 02 मिनट का मौन रखकर मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर शोक व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इन घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को अपनी गुप्तचर संस्थाओं को मुस्तैद कर और भी अधिक मजबूत उपाय करने चाहिए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बिनोद डबराल, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री रंजना रावत, लक्ष्मी चौहान, रमेश चंद्र खंतवाल, प्रेम सिंह पयाल (जिलाध्यक्ष कां शिक्षक प्रकोष्ठ) बीरेंद्र सिंह रावत, दलीप सिंह रावत, गोपाल सिंह गुसाईं, विनोद सिंह रावत एवं नरेंद्र सिंह नेगी (पूर्व प्रधान) प्रदीप नेगी, योगेंद्र सिंह चौहान, महाबीर सिंह नेगी, जावेद हुसैन, मनबर सिंह, त्रिभुवन सिंह, मो.स्वाले (जिलाध्यक्ष अल्पसंख्य प्र ) राजेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार आदि सम्मिलित थे।