रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब पिंक ने विद्यार्थियों को दी फर्स्ट एड एवं सी पी आर के सम्बन्ध मे जानकारी
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार व इनरव्हील क्लब पिंक के तत्वावधान मे द्वितीय चरण मे इन्ट्रेक्ट क्लब डी ए वी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओ को फर्स्ट एड एवं सी पी आर के सम्बन्ध मे जानकारी देने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
विघालय परिसर मे आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी अध्यक्ष ऋषि ऐरन ने किया ।इस अवसर पर उन्होने कहा कि आजकल बच्चो मे हृदय रोग की बीमारी बहुत बढ़ रही है इससे बचने के लिए प्रारंभिक उपाय सबको आने चाहिए।
मैठानी मेडिकल सेंटर के फार्मासिस्ट अब्दुल हलीम ने हृदय रोग के मरीजो को प्राथमिक उपचार देने तरीके के बारे मे जानकारी दी । उन्होने कहा कि आजकल हृदय रोग के मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है । सी पी आर एक प्राथमिक उपचार है इससे हम कई हृदय रोग के मरीज की जान बचा सकते है ।उन्होने बताया कि जब किसी व्यक्ति की सांस या दिल की धड़कन रूक जाती है तब सी पी आर दिया जाता है ।उन्होने इस अवसर पर प्रयोगात्मक रूप से सी पी आर के सम्बन्ध मे विस्तार से जानकारी दी ।
कार्यशाला के संयोजक सचिन गोयल थे ।
इस कार्यशाला मे लगभग 50 छात्र- छात्राओ ने भाग लिया ।
इस अवसर पर सचिव विजय कुमार, वाई पी गिलरा, इनरव्हील क्लब पिंक की अध्यक्षा श्रीमती शिल्पी अग्रवाल, सचिन गोयल ने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन सचिव विजय कुमार ने किया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष ऋषि ऐरन, सचिव विजय कुमार, संयोजक सचिन गोयल, वाई पी गिलरा, ज्योति स्वरूप उपाध्याय, धीरजधर बछवाण, इनरव्हील क्लब पिंक अध्यक्षा श्रीमती शिल्पी अग्रवाल ,इन्ट्रेक्ट क्लब की कोल्ड सारिका रावत इत्यादि सदस्य उपस्थित थे ।