विधानसभा अध्यक्ष ने अब्दुल कलाम विज्ञान महोत्सव का किया उद्घघाटन

विधानसभा अध्यक्ष ने अब्दुल कलाम विज्ञान महोत्सव का किया उद्घघाटन

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। एस०सी०ई०आर०टी० एवं समग्र शिक्षा अभियान के संयुक्त तत्वाधान में पौडी जिले के ची० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम विज्ञान महोत्सव 2025 का जनपद स्तरीय आयोजन 15 नवम्बर 2025 को पी०एम०श्री० राजकीय बालिका इण्टर कालेज कोटद्वार में किया गया।

छात्रों में विज्ञान के प्रति स्वाभाविक जिज्ञासा एवं रचनात्मकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से बद्रीनाथ मार्ग स्थित पीएमश्री रा०बा०ई ०का० कोटद्वार में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड की विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण, कार्यक्रम संयोजक एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी नागेन्द्र बर्तवाल ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन करके किया।

प्रतिभागी छात्रों, शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों में अच्छी सोच संस्कार का विकास एवं उन्हें एक अच्छा नागरिक बनाना शिक्षकों का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही निर्धारित करता है कि समाज कैसा होगा। उन्होंने ऐसे आयोजनों को युवा पीढ़ी की जिज्ञासा, रचनात्मकता और नवाचार के प्रदर्शन का उत्सव बताया, बाल वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न विषयों पर बनाये गये मॉडल्स एवं प्रोजेक्ट कार्य को उज्ज्वल भारत की स्पष्ट झलक बताया एवं बाल वैज्ञानिकों के कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने छात्रों को विज्ञान को पाठ्य पुस्तकों तक सीमित न रखने अपितु अपने दृष्टिकोण एवं सोच में लाने पर जोर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा जनपद पौड़ी में माध्यमिक स्तर के छात्रों को निःशुल्क ऑनलाइन शिक्षण कार्य करा रहे ‘युक्तम’ समूह के 34 शिक्षकों की इस नवाचार पहल की प्रशंसा करते हुए डिस्कवर उत्तराखण्ड 24 न्यूज के सहयोग से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी नागेन्द्र वर्तवाल ने प्रतिभागी समस्त बाल वैज्ञानिकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला विज्ञान समन्वयक दौलत सिंह गुसांई ने कार्यक्रम की रूप रेखा अतिथियों के सम्मुख प्रस्तुत की। पीएमश्री रा०बा ०इ०का० कोटद्वार की छात्राओं द्वारा समारोह में सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

प्रतियोगिता में जनपद पौडी से समस्त 15 विकास खण्डों से 400 से अधिक छात्र बाल वैज्ञानिक एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष विकासदीप मित्तल, समग्र शिक्षा पौड़ी के वित्त अधिकारी विद्याशरण, खण्ड शिक्षा अधिकारी दुगड्‌डा अमित कुमार चन्द, खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल डॉ० सुरेन्द्र सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल, स्थल संयोजक एवं प्रधानाचार्या श्रीमती बबीता ध्यानी. बी०ई०एल० कोटद्वार के सहायक महाप्रबन्धक अनिल गुप्ता, उप महाप्रबन्धक राजेन्द्र अग्रवाल, प्रधानाचार्य लखपत राज खुगशाल, शिक्षक उमाकान्त कुकरेती, मौ० असलम अन्सारी, गिरीश खर्कवाल, नागेन्द्र चौहान, मनोज रावत, महेन्द्र सिंह राणा, पूनम पौधरी, सीतांशु खुगशाल, राजीव डबराल, आशु सतीजा , दीपक नेगी, हिमांशु केष्टवाल, अभय, अम्बेश पन्त, बिजेन्द्र बिष्ट, बिजेन्द्र तोमर, संजय रावत, जगमोहन गुसांई, सतेन्द्र रावत, भूपेन्द्र नेगी, मनमोहन चौहान, कपिल अग्रवाल, उमेश कुमार वर्मा, अंकित काम्बोज समस्त विकास खण्ड स्तरीय विज्ञान समन्वयक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मंच संचालन पारितोष रावत, रश्मि रावत, परीक्षा भण्डारी, कविता बिष्ट रावत द्वारा किया गया।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *