पौड़ी पुलिस के सत्यापन अभियान में 5 मकान मालिकों पर लगा ₹50,000 का जुर्माना
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। जनपद पौड़ी में पुलिस का व्यापक स्तर पर सत्यापन अभियान जारी, दैनिक कार्यवाही में 05 मकान मालिकों पर ₹50,000 का जुर्माना।
मजदूर, बाहरी व्यक्तियों एवं किरायेदार सत्यापन में लापरवाही पर पौड़ी पुलिस द्वारा की जा रही कड़ी कार्यवाही।
कोतवाली पौड़ी व कोटद्वार द्वारा मज़दूर–किरायेदार सत्यापन न कर नियमों का उल्लंघन पर 05 ( कोटद्वार 04 व पौड़ी 01) मकान मालिकों के विरुद्ध की चालानी कार्रवाई।
जनपद में लगातार जारी सत्यापन अभियान में—संदिग्ध व्यक्तियों पर है पुलिस की कड़ी निगरानी।
सत्यापन नियमों के पालन को लेकर पुलिस प्रशासन का स्पष्ट संदेश—लापरवाही पर कोई रियायत नहीं।