संविधान दिवस पर पौड़ी पुलिस ने ली “भारतीय संविधान की उद्देशिका” की सामूहिक शपथ
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर जनपद पौड़ी पुलिस द्वारा “भारतीय संविधान की उद्देशिका” की सामूहिक शपथ ग्रहण कर राष्ट्रीय एकता, अखंडता और संवैधानिक आदर्शों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का संकल्प लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक पौड़ी द्वारा पुलिस लाईन पौड़ी एवं जनपद पुलिस कार्यालय में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की उद्देशिका के प्रति निष्ठा और समर्पण की शपथ दिलाई। साथ ही जनपद के सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना एवं चौकियों में नियुक्त पुलिस कार्मिकों को एकत्र कर संविधान दिवस की शुभकामनाएँ दीं, तथा उन्हें संविधान की मूल भावना का पालन करने हेतु प्रेरित करते हुए औपचारिक शपथ दिलाई।