पूर्व सैनिकों ने प्रथम सीडीएस बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। सोमवार को भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) एवं अदम्य साहस, नेतृत्व और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक जनरल बिपिन रावत की पुण्यतिथि के अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जिला पौड़ी गढ़वाल द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कोटद्वार विधायक एवं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण द्वारा संचालित सीडीएस बिपिन रावत पुस्तकालय प्रांगण में आयोजित हुआ, जहाँ पूर्व सैनिकों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष कुलदीप सिंह रावत ने जनरल रावत जी के जीवन, व्यक्तित्व और कर्तव्यनिष्ठा को स्मरण करते हुए कहा—
“16 मार्च 1958 को उत्तराखंड के वीरभूमि गढ़वाल में जन्मे जनरल बिपिन रावत भारतीय सेना के गौरव रहे। उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए अपने अद्वितीय नेतृत्व से देश को नई दिशा दी और अंततः भारत के प्रथम सीडीएस बनकर इतिहास रचा। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”
उन्होंने विधायक कोटद्वार एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि—
“कोटद्वार में जनरल बिपिन रावत के नाम पर समर्पित सीडीएस बिपिन रावत पुस्तकालय खोलकर उन्होंने युवाओं के लिए ज्ञान एवं प्रेरणा का एक महत्वपूर्ण केंद्र उपलब्ध कराया है। बच्चे यहाँ न केवल अध्ययन करते हैं, बल्कि देश के वीर पुत्र की विरासत से परिचित भी होते हैं।”
कार्यक्रम में सचिव हरीश खुखशाल, गोपाल बडथवाल, प्रमोद केष्टवाल, सतीश जोशी, हसवंत सिंह, गजेंद्र मोहन धस्माना, कुबेर जलाल, जितेंद्र नेगी, सुरेंद्र बिजलवान सहित अनेक पूर्व सैनिक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।