झूठे आंकडे प्रस्तुत करने पर भड़के कांग्रेसी

झूठे आंकडे प्रस्तुत करने पर भड़के कांग्रेसी

एनसीपी न्यूज़।  प्रदेश के काबीना मंत्री एवं कोटद्वार विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक डा. हरक सिंह रावत के द्वारा बेरोजगारों को नौकरी दिये जाने को लेकर सदन को गुमराह किये जाने एवं झूठे आंकडे प्रस्तुत किये जाने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डा. हरक सिंह का पुतला दहन करते हुए मंत्रिमंडल से बर्खाश्त करने की मांग की है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं ने बद्रीनाथ मार्ग स्थित तिराहे पर डा. हरक सिंह का पुतला दहन करते हुए कहा कि वर्तमान में चल रहे शीतकालीन सत्र में कांग्रेस के विधायकों के द्वारा बेरोजगारों को रोजगार दिये जाने को लेकर पूछे गये प्रश्नों पर कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री डा. हरक सिंह रावत के द्वारा गलत आंकडे दिये गये, वक्ताओं ने कहा कि डा. हरक सिंह रावत विधानसभा में हो चाहे विधानसभा क्षेत्र में हो हर जगह बेरोजगारों को रोजगार देने सहित विकास के झूठे आंकडे देकर आम जनमानस को गुमराह करने का प्रयास करते हैं, कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार तथा उनके मंत्रियों को उत्तराखंड के नौजवानों युवाओ को नौकरी से कोई मतलब नहीं है, कहा कि झूठ एवं फरेब एवं जुमलों के दम पर सरकार बनाने वाली भाजपा सरकार को अब सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है, कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार विगत सालों में एक भी रोजगार नहीं दे पायी है, लेकिन अब चुनाव आते ही प्रदेश के आमजनमानस को गुमराह करने के लिए सदन में झूठे आंकडे देकर सदन को गुमराह किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण धटना है, जिसका कि कांग्रेस पार्टी घोर भत्र्सना करती है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष डा. चन्द्रमोहन खर्कवाल, विधानसभा अध्यक्ष/संयोजक साबर सिंह नेगी, महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमित राज सिंह, विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत, पार्षद विपिन डोबरियाल, बीडी नवानी, शहनाज शम्सी,, सुनील दत्त सेमवाल, अनिल चैधरी, राजेन्द्र सिंह गुंसाई, प्रवीण सिंह रावत, पुष्कर सिंह, सुरेन्द्र सिंह नेगी, मनोज रावत, रजनीश उप्पल, प्रदीप नेगी, जावेद खान, अमित चैहान, जितेन्द्र भाटिया, पंकज खत्री, अनुराग रावत, इरपफान खान, विजय माहेश्वरी, वृजपाल सिंह नेगी, राजेश रावत, दिनेश थापा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *