270 बच्चों को डेज़ी शमूएल ने दिए गिफ्ट्स, प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया संस्था के महा-सचिव हैं शमूएल
एनसीपी न्यूज़। प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया संस्था कोटद्वार ने क्रिसमस एवम आने वाले नव – वर्ष 2022 के उपलक्ष्य में रंगरंग कार्यक्रम करे एवम संस्था द्वारा स्लम बस्तियों के निर्धन बच्चों के लिए संचालित एजुकेशन सेंटर्स के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर रहे सभी 270 बच्चों को संस्था की महा-सचिव डेज़ी शमूएल ने गिफ्ट्स प्रदान करे एवम स्टेशनरी बांटी। इस अवसर पर बच्चों को कोविड के नए वैरियंट ओमिक्रोनन के खतरों से भी अवगत कराया गया। बच्चों द्वारा क्रिसमस के उपलक्ष्य में प्रभु येशु के जन्म से संबंधित नाटिका का भी प्रदर्शन किया गया।
संस्था द्वारा उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, एवम मोहाली पंजाब में निर्धन बच्चों की शिक्षा एवम स्वास्थ्य पर कार्य पिछले 11 वर्ष से कार्य किया जा रहा है, संस्था 15 दिव्यांग बच्चों को कोटद्वार के झूला बस्ती में प्रशिक्षि अध्यापकों द्वारा शिक्षित करने के साथ साथ मनो – वैज्ञानिक तरीके से काम कर रही है। कोविड काल मे भी संस्था द्वारा दोनों ही लहर में लगभग 2000 ज़रुरत मंद परिवारों को सहयोग किया। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक अमित शमूएल, अवनीश अग्निहोत्री, नरेंद्र हैमिलटन , दीन मोहमद, सुशीला चार्ल्स, जैस्मिन, जोनाथन एवम समर्थ हैमिलटन उपस्थित रहे।
कौन हैं डेज़ी शमूएल बतायेगा एनसीपी न्यूज आपको क्रिसमस के विशेष अवसर पर।