कोल्हूचैड़ स्थित वन विश्राम गृह का हुआ लोकार्पण
एनसीपी न्यूज़। लैंसडौन वन प्रभाग के अंतर्गत कोल्हूचैड़ स्थित वन विश्राम गृह का जीर्णोद्धार के बाद लोकार्पण शनिवार को समारोहपूर्वक किया गया। जीणोद्धार के तहत 1.05 करोड की लागत से वन विश्राम गृह के सौंदर्यीकरण के साथ ही कोल्हूचैड में पर्यटकों के लिए चार काटेज भी बनाए गए हैं।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वन मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत के प्रतिनिधि और पीआरओ सीपी नैथानी ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद शिलापट का अनावरण कर और रिबन काटकर किया। अपने संबोधन में विपक्ष पर विकास कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि लालढांग मोटर मार्ग, टाइगर सफारी में चल रहे विकास कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करने के कई प्रयास किए गए, लेकिन सभी बाधाओं को पार करते हुए वन मंत्री द्वारा विकास कार्यों को पूरा कराया गया। जल्द ही लालढांग मोटर मार्ग और टाइगर सफारी का लोकार्पण भी किया जाएगा। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करने और हरक सिंह को अपना आषीर्वाद देने की अपील की। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला ने कहा कि उनका कोल्हूचैड के बंगले के जीर्णोद्धार से यहां पर्यटन हब विकसित होगा और स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा। मीडिया प्रभारी धर्मवीर गुसाईं ने वन मंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ अमरेश कुमार ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष शशि नैनवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता मुन्नालाल मिश्रा, राकेश मित्तल, ओएसडी कुलदीप रावत, भाबर मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन जसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष रश्मि सिंह, पार्षद मालती बिष्ट, नंद किशोर कुकरेती, सुभाष केष्टवाल, मनीष भट्ट, गायत्री भट्ट, लीला कर्णवाल, सुभाष पांडेय, किसान नेता परशुराम, रेनू कोटनाला, कालागढ़ मंडल अध्यक्ष योगेश कुमार, हरिराज चैहान, बृजपाल राजपूत, रानी नेगी, पूनम खंतवाल, गौरव जोशी, केटीआर के एसडीओ एलआर नाग आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कोटद्वार के रेंजर प्रदीप उनियाल ने किया।