एक ही स्कूल के 85 बच्चे कोरोना संक्रमित
एनसीपी न्यूज़। उत्तराखंड में कोरोना एक बार तीर से पैर पसार रहा है। शनिवार को नैनीताल के जवाहर नवोदय विद्यालय में एक साथ 85 बच्चों में कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए। वहीं साल के पहले दिन ओमिक्रॉन वैरिएंट के भी 4 मामले सामने आए। कल एक दिन में कोरोना के 118 मामले सामने आए।
नैनीताल के जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट में 85 बच्चों में कोरोना संक्रमण की खबर से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचय गया है। सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। इसके अलावा जो बच्चे नेगेटिव पाए गए हैं उन्हें घर भेजने को लेकर फैसलालिया जा रहा है।
अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी में पिछले दिनों 11 बच्चों को स्कूल स्टाफ ने कोरोना संक्रमित पाया था। खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक कैंप लगाया और 496 सैंपल लिए जिसमें 85 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना वायरस के मामलों के सामने आने के बाद उपजिलाधिकारी के निर्देश पर पहले ही विद्यालय को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
इसके अलावा स्कूल में ही बच्चों को आइसोलेट किया जा रहा है और इसके लिए व्यवस्था बनाई जा रही है।
जो बच्चे आरटीपीसीआर टेस्ट में नेगेटिव आए थे उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट होंगे और रिपोर्ट आने के बाद उन्हें घर भेजने की तैयारी होगी।
उधर शनिवार को राज्य में 118 मामले सामने आने से एक बार फिर चिंताएं बढ़ गई। इसमें से भी 4 मरीज ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित हैं। इनमें से 2 मरीज देहरादून के 28 व 23 वर्षीय युवा हैं जबकि एक 15 साल की किशोरी भी है। चौथा संक्रमित अहमदाबाद के रहने वाला है जो वापस गुजरात चला गया।
उधर नैनीताल में एक कोरोना संक्रमित मरीज के फरार हो गया है। इससे पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की सूचना के बाद पुलिस संक्रमित की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार नागपुर महाराष्ट्र निवासी 19 वर्षीय एक युवक अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने पहुंचा था। होटल में रुकने के लिए युवक ने नैनीताल पहुंचकर बीडी पांडे अस्पताल में कोरोना जांच कराई। जांच में युवक कोरोना संक्रमित पाया गया, लेकिन रिपोर्ट मिलने से पहले ही युवक अस्पताल से फरार हो गया।