डोईवाला सिपेट कॉलेज में किया छात्रों ने धरना प्रदर्शन, करोनाकाल में फीस के लिए किया जा रहा है छात्रों को परेशान
आज डोईवाला सिपेट कॉलेज में छात्रों ने सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए धरना प्रदर्शन किया
कोरॉना काल में विद्यार्थी को किसी भी प्रकार की कोई सहायता नहीं
डोईवाला सिपेट कॉलेज में छात्रों ने फीस की मांग को लेकर
कॉलेज में धरना प्रदर्शन किया जिसमें छात्रों ने कहा की कॉलेज प्रशासन छात्रों को फीस लिए परेशान कर रहा है और पूरी फीस की मांग की जा रही है
जबकि कोरोनावायरस के चलते भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार अभी कॉलेज पूरी तरह बंद है
CIPET. CSTS College डोईवाला द्वारा पूरी फीस वसूली जा रही हैं
एक तरफ जहां College द्वारा कोरोना बीमारी से लड़ने के लिए पीएम रिलीफ फंड मै 5 lakh ki सहायता दी गई हैं।
वहीं
College students ko फीस में।
किसी भी तरह की कोई सहायता नहीं कर रहा है।
प्रदर्शन करने वालों में उपस्थित रहे छात्र –
ऋतिक अग्रवाल
वैभव सिंधवाल
अभिषेक पंवार
रोहन
नवजीत सिंह
बादल
संदीप
अभिषेक
अखिल
रोहन
निखिल चौहान
राहुल थापा
अमित जोशी
दिलप्रीत
अक्षय
हिमांशु सिंह
सतवीर सिंह