उत्तराखंड : 2 दिन बाद खुले बाजार, आज 127 करोना पॉजिटिव मामले, दो संक्रमितो की मौत

उत्तराखंड : 2 दिन बाद खुले बाजार, आज 127 करोना पॉजिटिव मामले
उत्तराखंड में कल यानी रविवार को अब तक के सबसे ज्यादा 239 करोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे जिसमें हरिद्वार जिले से 150 मरीज मिले थे 

आज 2 दिन बाजार बंद रहने के बाद बाजार सुचारु रुप से चालू हुए जिसमें आज उत्तराखंड मैं समोवार को कोरोना के 127 नए मामले सामने आए हैं,

जिनमें आज भी सबसे अधिक 95 मामले हरिद्वार से है। 

इसके अलावा 9 नैनीताल, 7-7 मामले उत्तरकाशी और 

देहरादून, 6 टिहरी गढ़वाल और 3 अल्मोड़ा में सामने आए हैं।

 आज दो मरीजों की मौत भी हुई है। 

उत्तराखंड में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4642 हो गया है। 
जिसमें अब तक  3212 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, 

जबकि 55 की मौत हो चुकी है। 

अभी फिलहाल उत्तराखंड में 1338 मामले एक्टिव हैं, जबकि 

37 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।   
आज ऋषिकेश एम्स में दो कोरोना संक्रित मरीजों की  हुई मौत 

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्‍स) ऋषिकेश में दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है।

 इनमें शामिल एक टीबी रोग पीड़ित कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की सोमवार को मौत हो गई। 

 ऋषिकेश सर्वहारा नगर निवासी 58 वर्षीय मरीज बीते रविवार को ओपीडी में आया था। 
उसकी कोविड जांच की गई। इस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 
सोमवार की सुबह इस मरीज की मौत हो गई।

  दूसरी मृत्यु काशीपुर, उत्तराखंड निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति की हुई 

यह व्यक्ति बीती 17 जुलाई (शुक्रवार) को एम्स की इमरजेंसी में लाया गया था। मरीज पिछले तीन दिनों से ऊपरी जठरांत्र में अत्यधिक रक्तस्राव से ग्रसित था। यहां चिकित्सकों ने उसका सैंपल कोरोना जांच के लिए लेकर उपचार शुरू किया। उसकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई थी। सोमवार को इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई।






Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *