उत्तराखंड में 2 दिन लॉकडाउन का नहीं हुआ कोई असर ,आज सबसे ज्यादा 239 करोना पॉजिटिव मामले,अकेले हरिद्वार में 150, 4515 हुई संक्रमितों की संख्या
उत्तराखंड में 2 दिन लॉकडाउन का नहीं हुआ कोई असर
आज उत्तराखंड में सबसे ज्यादा 239 करोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं
इसमें सबसे ज्यादा 150 मामले हरिद्वार के सामने आए हैं
अब तक उत्तराखंड में इससे पहले एक साथ 29 मई को राज्य में 216 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
हरिद्वार में 150 कोरोना पॉजिटिव और इसके अलावा 58 देहरादून, 13 ऊधमसिंह नगर, 7 नैनीताल, 5 उत्तरकाशी,
4 पौड़ी गढ़वाल, 1-1 मामले चमोली और पौड़ी में सामने आए हैं।
उत्तराखंड में रिकवरी दर लगातार गिर रही है
आपको बता दे उत्तराखंड मैं रिकवरी दर 80 फ़ीसदी तक पहुंच गई थी जो अब गिरकर 69 फीसदी पर आ गई है
आज उत्तराखंड मै 239 में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
उत्तराखंड में अब करोना मरीजों का आंकड़ा 4515 हो गया है,
जिनमें से 3116 लोग पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
अभी फिलहाल प्रदेश में 1311 मामले एक्टिव हैं,
और अभी तक 52 लोगों की मृत्यु हो चुकी है