थलीसैंण व रिखणीखाल में लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया गया जागरूक

थलीसैंण व रिखणीखाल में लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया गया जागरूक

एनसीपी न्यूज़। रविवार को थाना थलीसैंण व रिखणीखाल द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर स्थानीय महिलाओं, ग्रामीणों एवं युवाओं को महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों, साइबर अपराध व नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफोर्म का इस्तेमाल करते वक्त बरती जानी वाली सावधानियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी। किसी व्यक्ति के साथ साइबर अपराध होने पर 1930, आपात सहायता डायल-112 पर सूचना देन हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही बताया गया कि आजकल के युवा तेजी से नशे की गिरफ्त में फंस रहे हैं। इसलिए समाज में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति को रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है।

साथ ही महिलाओं व युवतियों बताया कि गांव में आने वाले बाहरी व्यक्तियों की अवांछनीय गतिविधियों पर नजर रखते हुए उनकी सूचना थाने पर देने हेतु बताया गया एवं आमजन से अपील की गयी की किसी बाहरी व्यक्ति को किराए पर रखने से पहले उसका सत्यापन अवश्य कराया जाय।

यह भी अपील की गई कि नशा करण वालों व दारु बेचण वालों की खबर मिलली त वेकि सूचना तुरन्त ये 7060470047 नम्बर पर बतेयान डरणें की क्वी बात नि च, खबर देण वालों की पछाण हमुल केतें नि बताण।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *