मासूम की हत्या का जिम्मेदार गुलदार हुआ कैद

मासूम की हत्या का जिम्मेदार गुलदार हुआ  कैद

कोटद्वार । गोड़ीबड़ी गाँव की  मासूम माही को झपट्टा मारकर घायल कर देने वाला गुलदार  बृहस्पतिवार को वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया। जिससे आसपास के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बता दें कि 10 अप्रैल को  मासूम माही को गुलदार ने झपट्टा मारकर घायल कर दिया था। जिसके बाद ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार वहां से भाग निकला लेकिन गुलदार के झपटे से घायल  माही  की अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों की माँग पर गांव के आसपास  तीन पिंजरे लगाए गए जिसमें गुलदार कैद हो गया। वन विभाग के डीएफओ दीपक कुमार के अनुसार गाँव में 6 ट्रैपिंग कैमरे लगाए गए थे जिनकी मदद से गुलदार के मोमेंट का पता लगाया लगाया जा सका  और गुलदार को पिंजरे में कैद किया जा सका। बताया कि गुलदार की पहले  मेडिकल जांच कराई जाएगी उसके बाद उसे चिड़ियापुर  रेस्क्यू सेन्टर भेजा जायेगा। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार के कैद होने से अब वह आराम से गांव में अपना रोजमर्रा का काम आसानी से कर सकेंगे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *