भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बनाई मनमोहक राखियां
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा तरह-तरह की राखी, रंगोली, मेंहदी का प्रदर्शन किया गया। क्रियाकलापों का निरीक्षण करते हुए विश्वविद्यालय के डीन प्रो0 पी0 एस0 राणा द्वारा छात्रों की रचनात्मक क्षमता का प्रदर्शन व उत्सुकता देखकर संतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्रों की सृजन क्षमता का विकास होता है वहीं कलात्मक व सौन्दर्यात्मक योग्यता भी निखरती है। प्रतियोगिता के अन्त में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अपने उद्बोधन में प्रो० राणा ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मेंहदी में कु० अंजलि (कम्प्यूटर साइंस) ने प्रथम, कु० आंचल (नर्सिंग) ने द्वितीय व कु०अरहमा (फार्मेसी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
राखी मेकिंग में कु०नेहा (साइंस)ने प्रथम, कु०खुशी (कम्प्यूटर साइंस) ने द्वितीय एवं गुरप्रीत (साइंस) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रंगोली में कु०आकांक्षा, पावनी व तनिष्का (फार्मेसी) ने प्रथम, कु०रिया, प्रियांशी व यशा (पैरा मेडिकल) ने द्वितीय तथा कु०नेहा , ग्राम व ज्योति (साइंस) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम का संचालन ई0सी0ए0 की संयोजिका पिंकी बिष्ट व सह संयोजिका पूजा पंत ने किया। प्रतियोगिता में श्वेता बिष्ट व धीरेन्द्र कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में डॉ०सर्वानन, सहा०कुलसचिव अरुण कुमार, राहुल,धीरेन्द्र, हर्षित, विकास पाल, पूजा पंत,सुरभि, सुमन, मानसी, श्वेता डोबरियाल, रितु, मोनिका, तरू, योगिता, शशि, सुभाष, रूपाली, कुसुम, अमृता, मिलन,अंजलि, आदि शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा०अनिल सिंह, उप कुलाधिपति डा०आशा सिंह व डा०विभांशु विक्रम सिंह ने इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन की आवश्यकता बताई जिससे छात्र-छात्राओं में सृजनशीलता का विकास होता है। उन्होंने भेजे अपने संदेश में सभी विजेताओं को बधाई दी।