3 लाख रुपये कीमत की 23.85 ग्राम स्मैक के साथ बंटी और बबली गिरफ्तार
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार।अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण, व प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनीभूषण श्रीवास्तव व सीआईयू प्रभारी निरीक्षक अकरम के नेतृत्व में पुलिस टीम थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था व चैकिंग के दौरान देवरामपुर कण्डी मार्ग निकट पेंडूल पुल कोटद्वार से अभियुक्तगण 1.*बंटी चंद्रा को 15.90 ग्राम अवैध स्मैक* व एक अदद मो0सा0 बुलेट न0 UK15D-1176 रंग काला बरामद व 2.*साक्षी पुत्री पप्पू सिंह को 07.95 ग्राम अवैध स्मैक* के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*पूछताछ का विवरण*
अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया कि हम दोनों लिव इन रिलेशनशिप में कोटद्वार में रहते हैं हम दोनों का खर्चा नहीं चल रहा था इसलिए पैसा कमानें के लिए हम बरेली से स्मैक खरीद कर कोटद्वार बेचने के लिए लाते हैं। मैं और साक्षी दोनों बरेली गए हुए थे वहां पर हम एक महिला से मिले जिसे मैं पिछले तीन सालों से जानता हूँ व जिसे ‘अम्मा’ बुलाता हूँ । मैंने अम्मा से लगभग 24 ग्राम स्मैक खरीदी थी फिर वहां से हम मोटरसाइकिल से वापस कोटद्वार आये। हम दोनों बरेली से कम दामों पर स्मैक खरीद कर लाते है, और यहां पर उनकी छोटी-छोटी पुडिया बनाकर स्कूल कॉलेजों के आसपास छात्रों को अच्छे दामों पर बेचते है, जिससे हम दोनों का खर्चा निकल जाता है। हम दोनों भी नशे के आदी है।
पौड़ी पुलिस द्वारा बरेली की संदिग्ध महिला ‘अम्मा’ के बारे में जानकारी जुटाकर कार्यवाही करने हेतु टीम गठित कर दी गयी है। युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम /अवैध मादक पदार्थो की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है ।
*नाम पता अभियुक्तगण*
बंटी चंद्रा (उम्र 26 वर्ष) पुत्र सोनू चंद्र, निवासी-झूला बस्ती, वार्ड नंबर-4 स्टेडियम, थाना-कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल।
साक्षी (उम्र 20 वर्ष) पुत्री पप्पू सिंह, निवासी-झूला बस्ती, कोटद्वार पौडी गढवाल।
*बरामद माल का विवरण*
अभियुक्त बंटी से- 15.90 ग्राम अवैध स्मैक।
अभियुक्ता साक्षी से- 07.95 अवैध ग्राम स्मैक।
एक अदद मो0सा0 बुलट न0 UK15D-1176 रंग काला बरामद होना ।
*(स्मैक की कुल अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपये)*
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0 211/2023, धारा-8/21/60 NDPS ACT
*पुलिस टीम*
प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव
उपनिरीक्षक सूरत शर्मा
आरक्षी 20 ना0पु आकाश मीणा
आरक्षी 363 ना0पु सुरेश शाह
महिला आरक्षी 477 ना0पु नेहा
महिला आरक्षी 514 ना0पु शालिनी
महिला आरक्षी 508 ना0पु रूबी चौधरी