कार्बेट नेशनल पार्क के आस-पास के ग्रामीणों का 20 लाख का बीमा कराए सरकार- अनुकृति
एनसीपी न्यूज़। लैंसडाउन। लैंसडाउन विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी अनुकृति गुंसाई का कहना है कि कार्बेट नेशनल पार्क से लगे सभी गाँव के लोगों का सरकार को 20 लाख का बीमा कराना चाहिए। मीडिया को जारी बयान में अनुकृति ने कहा कि एक ओर सरकार ने वन विभाग की जमीन कहकर लोगो का बरसों पुराना रोजगार तबाह कर दिया। दूसरी ओर इसी वन विभाग की लापरवाही के कारण अब तक एक साल में करीब 5 से 6 लोगों को बाघ ने अपना शिकार बना लिया है। कहा कि सरकार का यह दायित्व है कि वह लोगों की जंगली जानवरों से रक्षा करे। कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ अपना फायदा देख रही है जो कि जनहित में नही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे हुए सभी गांव वालों का कम से कम 20 लाख का बीमा कराया जाए ताकि यदि भविष्य में ऐसी घटनाएं हो तो उनको सही मुआवजा मिल सके। इसके अलावा पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकार को रोजगार भी उपलब्ध कराना चाहिए।