राजनीतिक दबाव के चलते कोटद्वार रेंज के रेंज अधिकारी अजय ध्यानी का हुआ रामनगर तबादला
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। लैंसडाउन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के रेंज अधिकारी अजय कुमार ध्यानी का राजनीतिक दबाव के चलते एक साल दो महीने के बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर में तबादला हो गया है। कोटद्वार रेंज के अलावा अजय कुमार ध्यानी के पास लालढांग रेंज का भी अतिरिक्त प्रभार था। एक साल दो माह के कार्यकाल में रेंज अधिकारी अजय कुमार ध्यानी ने कोटद्वार व लालढांग की नदियों में अवैध खनन पर सख्त रुख अपनाए रखा जिसका परिणाम था कि अब तक लगभग 121 टैक्टरों को उन्होंने अवैध खनन के चलते सीज़ करवाया। जिसके लिए उनको गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित भी किया गया।
इतना ही नही अवैध पातन के मामले में उन्होंने दो लोगों को जेल भी भिजवाया। अवैध खनन में सलिप्त 4 लोगों को भी उन्होंने जेल की हवा खिलाई। एनसीपी न्यूज़ ने जब रेंज अधिकारी अजय ध्यानी से इस तबादले का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि तबादले की मुख्य वजह राजनीतिक दबाव है। कुछ राजनीतिक लोग अवैध खनन पर सख्ती से शायद खुश नही थे इसी वजह से वह चाहते थे कि उनका तबादला हो जाये।