हरिद्वार में महाकुंभ ख़त्म, कर्फ्यू शुरू
हरिद्वार। हरिद्वार में मंगलवार को महाकुंभ का अंतिम शाही स्नान चैत्र पूर्णिमा पर कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ। महाकुंभ सकुशल संपन होने पर मेला पुलिस ने चैन की सांस ली। सोमवार शाम चार बजे से ही पुलिसकर्मी ड्यूटी पर पहुंच गए थे। इस बार सिर्फ हरकी पैड़ी को ही सील किया गया था। अन्य जगहों पर कोई रोक-टोक नहीं की गई थी। हरकी पैड़ी क्षेत्र में प्रवेश द्वारों और पुलों पर बैरिकेडिंग की गई थी ताकि संतों के स्नान के दौरान आम लोग प्रवेश न करें। महाकुंभ खत्म होते ही प्रशासन ने यहाँ 3 मई तक कर्फ्यू लगा दिया है। कर्फ्यू के दौरान फल, सब्जी, डेरी, बेकरी, मीट मछली, राशन, सस्ते गल्ले की दुकान, पैट्रोल पंप, गैस आपूर्ति और दवा व शराब की दुकानें खुली रहेंगी। साथ ही आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों के आवागमन और फैक्टरियों के संचालन पर कोई रोक नहीं रहेगी।