रोटरी क्लब द्वारा आयोजित अमृत कला ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेताओं की हुई घोषणा

रोटरी क्लब द्वारा आयोजित अमृत कला ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेताओं की हुई घोषणा

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे अमृत कला ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे विभिन्न विघालयो के लगभग 40 छात्र – छात्राओ ने भाग लिया । प्रतियोगिता की थीम ‌भारत अमृत काल — पिछला दशक यानी विगत 10 वर्षो का सफर थी । नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी भवन मे उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ रोटरी अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल ने किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इससे भावी कलाकारो की प्रतिभा निखारने मे सहायता मिलती है। उन्होंने कहा की प्रतियोगिता थीम बच्चो के लिये यह दिखाने का अवसर है कि भारत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी परियोजनाओ ,कदमो,उपलब्धियो ने हमारे देश पर सकारात्मक प्रभाव डाला है । कार्यक्रम की संयोजक बीना रावत ने बताया कि इस रचनात्मक प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चो के अन्दर के कलाकार को प्रोत्साहन देना है ।उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता की थीम थी “भारत अमृत काल –पिछला दशक यानी विगत 10 वर्षो का सफर । प्रतियोगिता मे राजकीय कन्या इण्टर कालेज, क्रेडिल पब्लिक स्कूल, महर्षि कण्व विघा निकेतन,श्री पृथ्वी विघा मन्दिर व रोहित अग्रवाल सरस्वती विघा इण्टर कालेज के 40 छात्र -छात्राओ ने भाग लिया। इसमे सर्वश्रेष्ठ 25 कलाकृतियो को मण्डल स्तर पर भेजा गया। महर्षि कण्व विघा निकेतन की कु आंचल ने प्रथम,महर्षि कण्व विघा निकेतन के साहिल बिष्ट ने द्वितीय, रोहित अग्रवाल सरस्वती विघा इण्टर कालेज उमरावनगर की वैदेही रावत व महर्षि कण्व विघा निकेतन के हिमांशु बिष्ट ने तृतीय तथा रोहित अग्रवाल सरस्वती विघा इण्टर कालेज उमरावनगर के निशित रावत ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती शिल्पी नेगी, श्रीमती रेनू गौड़ व विवेक चौहान ने अवलोकन किया तथा बच्चो की क्रियात्मकता ,कल्पना शक्ति और रंगो के उचित प्रयोग के आधार पर निर्णय लिया। इस अवसर पर अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल, सचिव प्रतिभा गुप्ता, संयोजक बीना रावत, संध्या नेगी, अनीत चावला, वाई पी गिलरा, विजय कुमार माहेश्वरी, डी पी सिंह, अशोक अग्रवाल ,अनिता गिलरा, गोपाल बंसल इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *