केन्द्रीय गृह मंत्री के लक्ष्मणझूला दौरे को लेकर पौड़ी पुलिस अलर्ट, एसपी ने किया पुलिस बल को ब्रीफ
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शनिवार को केन्द्रीय गृह मंत्री, अमित शाह के जनपद पौड़ी के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी, श्वेता चौबे द्वारा सुरक्षा में नियुक्त समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों की ब्रीफिंग ली गयी। ब्रीफिंग के दौरान महोदय द्वारा *केन्द्रीय गृह मंत्री * के कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए *सुरक्षा-प्रबन्धों एवं वीआईपी को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था* से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिएः-
1. केन्द्रीय गृह मंत्री महोदय के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत ड्यूटीरत पुलिस बल को ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता बरतने तथा VVIP की सुरक्षा मापदंडो के तहत प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन करने व किसी भी प्रकार से कोताही न बरतने के कड़े निर्देश दिए गए।
2. वीवीआईपी महोदय के आगमन से 3 घंटे पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर उसके आस-पास के स्थानों को भली-भांति चेक कर कोई संदिग्ध वस्तु के मिलने पर उच्च अधिकारियों को सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया।
3. समस्त ड्यूटी प्रभारियों को अपने अधीनस्थ नियुक्त कर्मगणों के ड्यूटी कार्ड चेक करने तथा ड्यूटी के संबंध में भली-भांति ब्रीफ करने के निर्देश दिए गए।
4. ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का बिल्कुल इस्तेमाल ना करने हेतु कहा गया है एवं वीआईपी ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए गये।
VVIP ड्यूटी को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक 04, अपर पुलिस अधीक्षक 04, क्षेत्राधिकारी 06, निरीक्षक 08, निरीक्षक यातायात 02, थानाध्यक्ष 03, उपनिरीक्षक 26, उपनिरीक्षक यातायात 01, अपर उपनिरीक्षक 25, अपर उपनिरीक्षक यातायात 02, मुख्य आरक्षी 109, आरक्षी 50, मुख्य आरक्षी यातायात 11, हॉक 03 टीम, महिला आरक्षी 24, पीएसी (01 कम्पनी, 02 प्लाटून ½ सेक्शन), फायर टैण्डर 02 जल पुलिस 03, एसडीआरएफ 02 टीमों को नियुक्त किया गया है।
ब्रीफिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी नवनीत भुल्लर, पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी जोधराम जोशी, उप सेनानायक IRB प्रकाश चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक वीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संचार श्री अनूप काला, एसडीएम यमकेश्वर श्रीमती स्मिता परमार, क्षेत्राधिकारी पौड़ी श्याम दत्त नौटियाल, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी आदि मौजूद रहे।